देश
छूट न जाएं मौकाः 10वीं पास युवा अभी करें इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन, कल है लास्ट डेट…
10वीं पास युवाओं के लिए काम की खबर है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड सहित देश के कई राज्यों में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने भर्ती निकाली है। ये भर्ती अप्रेंटिस के पदों पर निकाली गई है। जिसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार 1 फरवरी, 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट https://iocl.com पर जाकर अप्लाई कर सकता है। आइए जानते है डिटेल्स…
मिली जानकारी के अनुसार इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और ह्यूमन रिसोर्स समेत विभिन्न ट्रेड्स के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम कुल 473 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। चयनित पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति देश के विभिन्न राज्यों में होंगी, जैसे- उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल, हरियाणा, असम, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड, आंध्र प्रदेश समेत अन्य शामिल है।
बताया जा रहा है कि भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को दसवीं में पास होने के साथ ही संबंधित ट्रेड में दो या तीन साल का आईटीआई सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। साथ ही आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 12 जनवरी 2024 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए।भर्ती में योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के द्वारा किया जाएगा। लिखित परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा। परीक्षा में कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। यह परीक्षा कुल 100 अंकों की रखी जाएगी।
ऐसे कर सकते है आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवारों को IOCL की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाना होगा।
- होम पेज पर उपलब्ध करियर लिंक पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अप्रेंटिस लिंक पर क्लिक करना होगा।
- एक नया पेज फिर से खुलेगा, जहां एक पंजीकरण लिंक उपलब्ध होगा।
- लिंक पर क्लिक करें और अपना पंजीकरण करें।
- एक बार हो जाने पर, खाते में लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें।
- सबमिट पर क्लिक करें और पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें।
- आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें