प्राइवेट बैंक IDFC First ने जारी किया Q1 रिजल्ट, प्रॉफिट में बड़ा उछाल... - Pahadi Khabarnama पहाड़ी खबरनामा
Connect with us

प्राइवेट बैंक IDFC First ने जारी किया Q1 रिजल्ट, प्रॉफिट में बड़ा उछाल…

देश

प्राइवेट बैंक IDFC First ने जारी किया Q1 रिजल्ट, प्रॉफिट में बड़ा उछाल…

प्राइवेट सेक्टर के आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 की Q1 रिजल्ट का ऐलान कर दिया है। जून तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 731.51 करोड़ रुपए हो गया जो मार्च तिमाही में यह 816.12 था लेकिन बैंक के प्रॉफिट में सालाना आधार पर 51 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है, एक साल पहले समान तिमाही मे 485.01 करोड़ रुपए रहा था। बैंक की इंटरेस्ट से कमाई 6868.86 करोड़ रुपए जो सलाना आधार पर 39.5 फीसदी अधिक दर्ज हुई।

बता दें कि बीते हफ्ते यह शेयर 83.95 रुपए पर बंद हुआ। बैंक का शेयर 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 86.10 रुपए और न्यूनतम स्तर 35.35 रुपए का है। बैंक का मार्केट कैप 55680 करोड़ रुपए है। एक महीने में इस शेयर में 5.33 फीसदी, तीन महीने में 37 फीसदी, इस साल अब तक 43 फीसदी, एक साल में 130 फीसदी और तीन साल में 201 फीसदी का उछाल आया है।

बैंक के ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 45 फीसदी उछाल के साथ 1427 करोड़ रुपए का रहा। नेट इंटरेस्ट इनकम 36 फीसदी उछाल के साथ 3745 करोड़ रुपए रहा। नेट इंटरेस्ट मार्जिन 5.77 फीसदी से बढ़कर 6.33 फीसदी रहा। कोर ऑपरेटिंग इनकम 39 फीसदी उछाल के साथ 5086 करोड़ रुपए रही। प्रोविजनिंग में 55 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 476 करोड़ रुपए रहा। रिटर्न ऑन असेट (RoA) सालाना आधार पर 0.97 फीसदी से बढ़कर 1.26 फीसदी रहा। रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) 8.96 फीसदी से बढ़कर 11.78 फीसदी रहा।

CASA रेशियो 50 फीसदी से घटकर 46.5 फीसदी रहा। CASA डिपॉजिट 27 फीसदी उछाल के साथ 71765 करोड़ रुपए रहा। कस्टमर डिपॉजिट्स 44 फीसदी उछाल के साथ 148474 करोड़ रुपए रहा। रीटेल डिपॉजिट्स 51 फीसदी उछाल के साथ 114272 करोड़ रुपए रहा।

असेट क्वॉलिटी में आया सुधार

असेट क्वॉलिटी की बात करें तो ग्रॉस NPA 3.36 फीसदी से घटकर 2.17 फीसदी पर आ गया। मार्च तिमाही में यह 2.51 फीसदी था। नेट NPA की बात करें तो यह 1.30 फीसदी से घटकर 0.70 फीसदी पर आ गया। मार्च तिमाही में यह 0.86 फीसदी था।

Latest News -
Continue Reading
Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in देश

Advertisement

उत्तराखंड

उत्तराखंड
Advertisement

देश

देश

YouTube Channel Pahadi Khabarnama

Our YouTube Channel

Advertisement

ट्रेंडिंग खबरें

Recent Posts

To Top
0 Shares
Share via
Copy link