देश
प्राइवेट बैंक IDFC First ने जारी किया Q1 रिजल्ट, प्रॉफिट में बड़ा उछाल…
प्राइवेट सेक्टर के आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 की Q1 रिजल्ट का ऐलान कर दिया है। जून तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 731.51 करोड़ रुपए हो गया जो मार्च तिमाही में यह 816.12 था लेकिन बैंक के प्रॉफिट में सालाना आधार पर 51 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है, एक साल पहले समान तिमाही मे 485.01 करोड़ रुपए रहा था। बैंक की इंटरेस्ट से कमाई 6868.86 करोड़ रुपए जो सलाना आधार पर 39.5 फीसदी अधिक दर्ज हुई।
बता दें कि बीते हफ्ते यह शेयर 83.95 रुपए पर बंद हुआ। बैंक का शेयर 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 86.10 रुपए और न्यूनतम स्तर 35.35 रुपए का है। बैंक का मार्केट कैप 55680 करोड़ रुपए है। एक महीने में इस शेयर में 5.33 फीसदी, तीन महीने में 37 फीसदी, इस साल अब तक 43 फीसदी, एक साल में 130 फीसदी और तीन साल में 201 फीसदी का उछाल आया है।
बैंक के ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 45 फीसदी उछाल के साथ 1427 करोड़ रुपए का रहा। नेट इंटरेस्ट इनकम 36 फीसदी उछाल के साथ 3745 करोड़ रुपए रहा। नेट इंटरेस्ट मार्जिन 5.77 फीसदी से बढ़कर 6.33 फीसदी रहा। कोर ऑपरेटिंग इनकम 39 फीसदी उछाल के साथ 5086 करोड़ रुपए रही। प्रोविजनिंग में 55 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 476 करोड़ रुपए रहा। रिटर्न ऑन असेट (RoA) सालाना आधार पर 0.97 फीसदी से बढ़कर 1.26 फीसदी रहा। रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) 8.96 फीसदी से बढ़कर 11.78 फीसदी रहा।
CASA रेशियो 50 फीसदी से घटकर 46.5 फीसदी रहा। CASA डिपॉजिट 27 फीसदी उछाल के साथ 71765 करोड़ रुपए रहा। कस्टमर डिपॉजिट्स 44 फीसदी उछाल के साथ 148474 करोड़ रुपए रहा। रीटेल डिपॉजिट्स 51 फीसदी उछाल के साथ 114272 करोड़ रुपए रहा।
असेट क्वॉलिटी में आया सुधार
असेट क्वॉलिटी की बात करें तो ग्रॉस NPA 3.36 फीसदी से घटकर 2.17 फीसदी पर आ गया। मार्च तिमाही में यह 2.51 फीसदी था। नेट NPA की बात करें तो यह 1.30 फीसदी से घटकर 0.70 फीसदी पर आ गया। मार्च तिमाही में यह 0.86 फीसदी था।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
Asian Games: भारत ने नेपाल को 23 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई, यशस्वी ने शानदार शतक…
Railway Update: रेलयात्रियों के लिए काम की खबर, 3 से 6 अक्टूबर तक रहेंगी रद्द 10 ट्रेने, ये रही डिटेल्स…
UKSSSC Update: युवा हो जाएं तैयार, इस भर्ती परीक्षा की तारीख का हुआ एलान; जानें पूरी डिटेल…
WhatsApp ने बैन किए 2 करोड़ से ज्यादा अकाउंट, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती…
मुख्यमंत्री ने शहीद स्थल रामपुर तिराहा में राज्य आन्दोलनकारी शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि…
