देश
Omicron: ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच पीएम मोदी आज करेंगे समीक्षा बैठक…
देश में बढ़ते ओमिक्रॉन के मामलों के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 समीक्षा बैठक करेंगे और देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के हालात पर चर्चा करेंगे। गौर करने वाली बात है कि कोरोना के नए वैरिएंट से देश में 200 से अधिक लोग अभी तक संक्रमित हो चुके हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री ने इस तरह की बैठक पहले भी की है। पिछली बैठक नवंबर माह के अंत में हुई थी, जिसमे पीएम ने अधिकारियों से अंतरराष्ट्रीय यात्रा के नियमों में राहत देने की बात कही थी। प्रधानमंत्री ने अधिकारियों से कहा था कि वह नए वैरिएंट को लेकर सतर्क हो जाएं।
संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले पीएम मोदी ने लोगों से कोरोना को लेकर अलर्ट रहने को कहा था। उन्होंने कहा था कि सरकार की प्राथमिकता है कि देश के लोगों का स्वास्थ्य बेहतर रहे, उन्होंने इस मौके पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को आगे जारी रखने का भी ऐलान किया था, जिसके तहत लोगों को मार्च 2022 तक मुफ्त अनाज मुहैया कराया जाएगा।
बता दें कि भारत में ओमिक्रॉन के अभी तक कुल 213 मामले आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में सर्वाधिक 57 मामले हैं, इसके बाद महाराष्ट्र में 54 केस हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को राज्यों को कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर अलर्ट जारी किया था. जिसमे कहा था कि कि मौजूदा वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर कहा जा सकता है कि ओमिक्रॉन डेल्टा वैरिएंट से तीन गुना तेज फैलता है। गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को जो आंकड़े दिए थे उसके अनुसार 24 घंटों में कोरोना के 6317 नए मामले सामने आए थे जबकि 318 लोगों की कोरोना से मौत हो गई थी। देश में कोरोना के अभी भी 78190 मामले हैं जोकि पिछळे 575 दिनों में अपने न्यूनतम स्तर पर हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें