देश
Good News: डीजल, सीएनजी से नहीं अब इस Fuel से चलेंगी गाड़ियां, आएगा आधा खर्च, पढ़ें रिपोर्ट…
जहां एक ओर मंहगाई आसमान छू रही है। पेट्रोल-डीजल के दाम कमर तोड़ रहे है वहीं एक अच्छी खबर है। बताया जा रहा है कि अब देश में वाहनों में डाले जाने वाले ईंधन को साल 2025 तक ई-20 (E20) मोड पर ले जाने की तैयारी है। जिसके तहत अब पेट्रोल डीजल नहीं बल्कि E20 फ्यूल से वाहन चलेंगे। जिससे पर्यावरण प्रदूषण भी कम होगा और पैसे की बचत भी होगी।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ परिवहन की दिशा में एक कदम के रूप में बेंगलुरु में E20 फ्यूल पेश किया है, जो 20% इथेनॉल के साथ संयुक्त पेट्रोल है। भारत 2019 में सम्मिश्रण का केवल 5.6 प्रतिशत तक ही पहुंचा था। यह फ्यूल कार्बन डाइऑक्साइड, हाइड्रोकार्बन इत्यादि के उत्सर्जन को कम करने में मदद करेगा। साथ ही यह आयात किए जाने वाले तेल को भी कम करने में मदद करेगा, जिसकी वजह से विदेशी मुद्रा की बचत होगी। ईथेनॉल एक प्रकार का फ्यूल है। इससे गाड़ियां भी चलाई जा सकती हैं। ईथेनॉल एक तरह का अल्कोहल है जिसे पेट्रोल में मिलाकर गाड़ियों में फ्यूल की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।
भारत की लगभग 85% फ्यूल की जरूरतें आयात से पूरी होती हैं। परिणामस्वरूप कच्चे तेल की कीमत आसमान छूती है। भारत में 20% इथेनॉल मिश्रण वाले पेट्रोल के उपयोग से देश के लिए महत्वपूर्ण लागत बचत होगी। जब नई टेक्नोलॉजी को व्यवहार में लाया जाता है, तो रोजगार की नई संभावनाएं सामने आती हैं। ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग (OEM) सेक्टर के साथ-साथ कंपोनेंट सप्लायर और आफ्टरमार्केट सर्विस प्रोवाइडर सेक्टर में नए मौके पैदा किए जाएंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें