देश
अच्छी पहलः अब इस कंपनी में कर्मचारियों को मिलेगा सोने का समय’, ऑफिस में होगा बिस्तर और कमरा …
दिल्लीः लोग अकसर कहते है काश ऑफिस में हम थोड़ा आराम कर सकते। काम काम के बीच थकन हो जाती है। लोगों की इस ख्वाहिश को पूरा कर दिया है बेंगलुरू की एक कंपनी ने। बताया जा रहा है कि Wakefit नाम की इस कंपनी ने ऑफिशियल मेल के ज़रिये सभी को बताया है कि कंपनी उन्हें दोपहर में आधे घंटे खास नैप यानि झपकी लेने का वक्त दे रही है। जिसके बाद लोग संस्थान की तारीफों के पुल बांध रहे हैं।
Wakefit के सह संस्थापक चैतन्य रामालिंगेगोवड़ा ने कंपनी की ओर से एक घोषणा मेल के ज़रिये जारी की है। ई-मेल में साफ तौर पर लिखा गया है कि संस्थान के सभी कर्मचारियों को रोज़ाना दोपहर 2 से 2.30 बजे तक सोने का वक्त दिया जाएगा। इस दौरान सभी कर्मचारियों के कैलेंडर्स ब्लॉक कर दिए जाएंगे और सभी चैन की नींद ले सकेंगे। कंपनी के मेल में बताया गया है कि कंपनी इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है और जल्द ही कर्मचारियों को सोने के लिए शांत जगह और आरामदेह नैप पॉड बनाकर दिए जाएंगे, जहां उन्हें चैन की नींद आ सके।
चैतन्य ने NASA की स्टडी का हवाला देते हुए कहा है कि 26 मिनट की झपकी परफॉर्मेंस को 33 फीसदी तक बढ़ा सकती है। ऐसे में हम इस प्रैक्टिस को सामान्य बनाना चाहते हैं और अब से दफ्तर में 30 मिनट सोने के लिए दिए जाएंगे। इस दौरान कोई भी काम नहीं होगा। संस्थान की ओर से ये घोषणा ट्विटर पर भी पोस्ट की गई है। Wakefit स्टार्ट अप खुद स्लीपिंग वेलनेस के सेक्टर में काम करता है और 6 साल में ये काफी कामयाब कंपनी रही है। उन्होंने अपनी घोषणा में कहा है कि वे हमेशा ही नींद को गंभीरता से लेते रहे हैं। ऐसे में अब वे ऑफिस में भी नैप टाइम की शुरुआत कर रहे हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें