उत्तर प्रदेश
चाचा पर जताया भरोसा: मुलायम सिंह की मेहनत रंग लाई, अखिलेश ने शिवपाल को सपा का बनाया स्टार प्रचारक…
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव बेटे अखिलेश यादव और शिवपाल यादव को आखिरकार करीब ले आए। पिछले दिनों इटावा में प्रचार के दौरान मुलायम सिंह अखिलेश यादव और शिवपाल यादव एक ही रथ में सवार नजर आए थे। आज शिवपाल यादव को समाजवादी पार्टी में बड़ा सम्मान मिल गया। अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव को उत्तर प्रदेश के बाकी चरणों के चुनाव के लिए स्टार प्रचारक की लिस्ट में शामिल कर लिया है। शिवपाल सिंह यादव अब उत्तर प्रदेश में बचे चार चरणों के लिए प्रचार करेंगे। सपा की ओर से स्टार प्रचारकों की जारी की गई इस लिस्ट को निर्वाचन आयोग के पास भेजा गया है।
सपा की जारी की गई 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, किरन मय नंदा, रामगोपाल यादव और डिंपल यादव का नाम भी शामिल है। बाकी बचे चरणों में डिंपल यादव भी सपा के लिए प्रचार करेंगी। स्वामी प्रसाद मौर्या भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल है। यहां आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सभी पुराने गिले-शिकवे भुलाकर मुलायम सिंह का परिवार एकजुट होता दिखाई दे रहा है। शिवपाल यादव इटावा के जसवंतनगर से विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं।
यहां आपको बता दें कि साल 2016 में शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के बीच मनमुटाव बढ़ने की वजह से दोनों अलग हो गए थे। अब यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान दोनों एक मंच पर आ गए हैं। वहीं यूपी में चौथे चरण के होने वाले विधानसभा चुनाव का प्रचार आज शाम 5 बजे थम जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
केदारनाथ यात्रा: यात्रियों के लिए प्रशासन ने बनाया नया अस्थायी स्थिर मार्ग, 1403 तीर्थयात्री सुरक्षित निकाले गए
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पुनः सत्यापन किया जाए
एसबीआई कार्ड और फोनपे ने की रणनीतिक साझेदारी; लॉंच किया को-ब्रांडेड फोनपे एसबीआई कार्ड
डीएम समेत 04 प्रशासनिक टीमों का 12 पीपीपी शहरी अस्पतालों पर आज तड़के ही सुनियोजित छापा
प्रिंस चौक पर डी-वाटरिंग पंप कारगर साबित
