देश
खुशखबरीः LPG गैस सिलेंडर के दामों में आई भारी गिरावट, 198 रुपए हुआ सस्ता, देखें नए रेट…
दिल्ली: लगातार बढ़ती महंगाई के बीच LPG उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। नए महीने के पहले दिन राहत मिली है। एलपीजी सिलेंडर आज से 198 रुपये सस्ता हो गया है, लेकिन दामों में कटौती केवल कॉमर्शियल सिलेंडर पर की गई है, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
कमर्शियल सिलेंडर रेट
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सरकारी तेल कंपनियों ने रसोई गैस के कमर्शियल सिलेंडर lpg gas cylinder new rate के दाम में कटौती करने का एलान किया है। 1 जुलाई से कई शहरों में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में लगभग 200 रुपये की कटौती की है। दिल्ली में कॉमर्शियल 19 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 198 रुपये की कटौती की गई है। 19 किलो के कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर lpg cylinder rate की कीमत अब 2021 रुपये हो गई। इसके पहले उपभोक्ताओं को 19 किलो के कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के लिए 2219 रुपये देने पड़ते थे।
एलपीजी सिलेंडर का दाम
पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल Petroleum company Indian Oil ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट rates of commercial LPG cylinders में यह कटौती की है और नया रेट जारी किया है, जबकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर domestic lpg cylinder उपभोक्ताओं को फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है, उन्हें पहले के रेट में ही एलपीजी सिलेंडर का दाम चुकाना होगा। बता दें कि 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर न सस्ता हुआ है और न ही महंगै। यह आज भी 19 मई वाले रेट से ही मिल रहा है।
राज्यों में बढ़े हुए रेट
कीमतों में बदलाव के बाद दिल्ली में इंडेन के कमर्शियल सिलेंडर Indane Commercial Cylinder 198 रुपये सस्ते हुए हैं। हालांकि अन्य बड़े शहरों में लोगों को तुलनात्मक रूप से कम राहत मिली है। कोलकाता में इन सिलेंडरों के दाम 182 रुपये कम किए गए हैं। इसी तरह मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर के दाम अब 190.50 रुपये कम हुए हैं। चेन्नई में इनके दाम 187 रुपये घटाए गए हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें