देश
LPG Gas Cylinder: गैस सिलेंडर धारकों के लिए काम की खबर, इन्हें मिलेगी हर माह 200 रुपए सब्सिडी…
LPG Gas Cylinder: केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से देशभर के लाखों एलपीजी सिलेंडर को लेकर बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। बताया जा रहा है कि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 1 हजार रुपये से भी ज्यादा हो गए हैं। ऐसे में गरीबों को राहत देने के लिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना लाभार्थी को हर महीने सिलेंडर खरीदने पर सब्सिडी मिलने जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार उज्जवला योजना के तहत मिलने वाले 12 गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देती है। सब्सिडी के तहत लोगों को हर एलपीजी सिलेंडर पर 200 रुपये दिए जाते हैं। अब सरकार इसे अगले वित्त वर्ष के लिए भी बढ़ा सकती है। सरकार 100% लोगों तक इस योजना को पहुंचाने के लिए आगे भी बढ़ा सकती है। यह सब्सिडी राशि योजना की शुरुआत के साथ सभी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना लाभार्थियों को फायदा मिल सकता है।
ऐसे में महिलाएं इस बजट से उम्मीद लगा कर बैठी हैं कि उनका रसोई खर्च कम हो। इसके लिए सरकार प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत लोगों को फ्री गैस सिलेंडर बांट रही है। पिछले कुछ सालों में गैस सिलेंडर के दामों में बेतहाशा बढ़ाेतरी हुई है। ऐसे में गरीबों पर इसका बोझ न पड़े, इसके लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मई 2021 में 200 रुपये की सब्सिडी देने का ऐलान किया था। ध्यान रखें ये योजना सिर्फ एक वित्त वर्ष में 12 सिलेंडर के लिए ही थी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें