देश
कोहली-अय्यर का दमदार शतक, भारत ने न्यूजीलैंड के सामने रखा 398 रनों का लक्ष्य…
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में क्या गजब की बल्लेबाजी की है। इस महामुकाबले में विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की दमदार सेंचुरी की बदौलत 4 विकेट पर 397 रन का स्कोर खड़ा किया। शुभमन गिल ने 80 रन की नाबाद पारी खेली। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में विजय रथ पर सवाल भारतीय टीम सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना करने उतरी। मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी।
रोहित शर्मा और शुभमिन गिल ने शानदार शुरुआत दिलाई। रोहित शर्मा 47 रन बनाकर आउट हुए उसके बाद विराट कोहली और शुभमन गिल ने दूसरे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी निभाई लेकिन तभी शुभमन गिल क्रैम्प के चलते 79 रन बनाकर मैदान से बाहर गए थे। इसके बाद विराट कोहली ने अपना शतक पूरा किया। विराट कोहली ने 113 गेंदों में 9 चौके और दो छक्कों की मदद से 117 रन बनाये। इस दौरान विराट कोहली ने एक विश्व कप में सबसे अधिक 700 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया और सबसे खास 50 वां एक दिवसीय शतक लगाने का कीर्तिमान हासिल किया। अब विराट एक दिवसीय क्रिकेट में सचिन से भी अधिक 50 शतक बनाने वाले खिलाडी बन गए हैं।
भारत की इस पारी में जितना महत्व विराट के शतक का था उससे कहीं अधिक श्रेयस अय्यर की शानदार शतकीय पारी का रहा। श्रेयस ने ताबड़तोड़ अंदाज में लगातार दूसरे मुकाबले में वर्ल्ड कप सेंचुरी जमाकर टीम इंडिया के बड़े स्कोर तक पहुंचाया सिर्फ 67 बॉल पर 3 चौके और 8 छक्के लगाकर सेंचुरी पूरी की, उन्होंने 70 बॉल पर 150 की स्ट्राइक रेट से 105 रन की पारी खेल डाली। आखिर में केएल राहुल सिर्फ 20 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के के साथ 39 रन बनाकर नाबाद रहे वहीं शुभमन गिल 80 रन बनाकर नाबाद रहे। अब न्यूजीलैंड को जीत के लिए 398 रन बनाने होंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें