देश
JEE Main Result 2022: जेईई मेन का रिजल्ट जारी, ऐसे करें रिजल्ट चेक, स्नेहा बनी टॉपर…
JEE Main Result 2022: एनटीए जेईई मेन रिजल्ट 2022 जारी कर दिया गया है। कुल 14 स्टूडेंट्स ने 100 परसेंटाइल हासिल किया है। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं। वहीं कोटा स्थित कोचिंग संस्थान एलेन के मुताबिक स्नेहा पारीक (JEE Main Toppper Sneha Pareek) ने 300 में से 300 अंक लेकर इस संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main Result 2022) में टॉप किया है। जिसके बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है।
मीडिया रपोर्टस के अनुसार एनटीए ने अभी जेईई मेन 2022 के बीई, बीटेक पेपर का रिजल्ट जारी किया है। बी आर्क के पेपर का रिजल्ट अभी बाकी है। पेपर 1 (BE/BTech) के लिए कुल 8,72,432 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया कराया था। एनटीए ने स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के तीन लिंक जारी किए हैं। jeemain.nta.nic.in , nta.nic.in , ntaresults.nic.in पर रिज्लट चेक किया जा सकता है।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, ‘JEE Main 2022 session 1 result link’ पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: स्क्रीन पर जेईई मेन सीजन-1 का रिजल्ट खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें.
स्टेप 6: आगे के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
ये हैं टॉपर्स (JEE Main 2022 Toppers)
इस परीक्षा में 100 एनटीए स्कोर 14 उम्मीदवारों ने हासिल किया है, जिसमें सबसे ज्यादा 4 कैंडिडेट तेलंगाना के है। उसके बाद आंध्र प्रदेश के 3 उम्मीदवारों ने टॉप स्कोर हासिल किया है। हरियाणा, झारखंड, पंजाब, असम, राजस्थान, कर्नाटक, उत्तरप्रदेश के 1-1 कैंडिडेट को 100 एनटीए स्कोर मिला है। दिल्ली से किसी भी कैंडिडेट को टॉप स्कोर नहीं मिला है। दिल्ली से दो टॉपर हैं, जिनका स्कोर 99.9984506 रहा है। जिन 14 टॉपर ने 100 स्कोर हासिल किया है, उसमें एक महिला उम्मीदवार है और 13 पुरुष उम्मीदवार है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें