देश
Jagdeep Dhankhar: बीजेपी ने फिर सबको चौकाया, इन्हें बनाया उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार…
Jagdeep Dhankhar: बीजेपी ने एक बार फिर सबको अपने फैसले से सबको चौका दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने देश के उप-राष्ट्रपति पद के लिए जगदीप धनखड़ को एनडीएन का उम्मीदवार चुना है। जगदीप धनखड़ वर्तमान में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल हैं। उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में उनके नाम को भाजपा संसदीय पैनल द्वारा अंतिम रूप दिया गया है। इसकी घोषणा जेपी नड्डा ने की है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अटकलें लगाई जा रही थीं कि भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख मुस्लिम चेहरा मुख्तार अब्बास नकवी उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए की पसंद होंगे। लेकिन धनखड़ के नाम का ऐलान कर पार्टी ने अटकलों पर विराम लगा दिया है। पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में शनिवार शाम हुई भाजपा संसदीय दल की बैठक में यह फैसला लिया गया। यह बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी और भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में हुई। बैठक के बाद जेपी नड्डा ने संवाददाता सम्मेलन में इस फैसले का ऐलान किया। उन्होंने कहाकि भाजपा और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उप-राष्ट्रपति पद के लिए प्रत्याशी किसान पुत्र जगदीप धनखड़ जी को घोषित करती है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जगदीप धनखड़ अभी पश्चिम बंगाल के राज्यपाल हैं। उन्होंने लगभग तीन दशक तक सार्वजनिक जीवन में काम किया है।
जगदीप धनखड़ का कार्यकाल
जगदीप धनखड़ तीन दशक से अधिक समय से सार्वजनिक जीवन में हैं।1989 के लोकसभा चुनाव में झुंझुनू से सांसद चुने जाने के बाद उन्होंने सार्वजनिक जीवन में प्रवेश किया। इसके बाद, उन्होंने 1990 में संसदीय मामलों के राज्य मंत्री के रूप में भी कार्य किया। 1993 में, वे अजमेर जिले के किशनगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से राजस्थान विधानसभा के लिए चुने गए। जुलाई 2019 में, उन्हें पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया था, जहां उन्होंने कड़ी मेहनत की और लोक कल्याण के मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए एक पीपुल्स गवर्नर के रूप में अपनी पहचान बनाई।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें