देश
IPL 2023: ऋषभ पंत की जगह इन्हें मिली कप्तानी, टी20 का स्पेशलिस्ट गेंदबाज भी मैदान में आएगा नजर…
दुनिया भर की सबसे प्रसिद्ध क्रिकेट लीग आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत में एक महीने का समय बचा है और सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारी करना शुरू कर दी है। आगामी सीजन में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में डेविड वॉर्नर और एडन मार्कराम अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी की कप्तानी करेंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ गेंदबाज जोश हेजलवुड ने आईपीएल में खेलने के लिए हामी भर दी है और वे विराट कोहली के साथ नजर आएंगे।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने IPL 2023 के लिए अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। 31 मार्च से शुरू होने वाली लीग में ऑस्ट्रेलियाई टीम के डेविड वार्नर दिल्ली की अगुवाई करेंगे। ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में डेविड वॉर्नर को कप्तानी सौंपी गई है। जबकि दक्षिण अफ्रीकी मारक्रम सनराइजर्स हैदराबाद का नेतृत्व करेंगे। इस आशय की पुष्टि दोनों फ्रेंचाइजी की प्रबंधन टीमों से हुई है। बता दें कि ऋषभ पंत के सड़क हादसे में घायल होने के बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि वार्नर या अक्सर में किसी एक को जिम्मेदारी मिल सकती है।
गौरतलब है कि 30 दिसंबर 2022 को हुए एक कार एक्सीडेंट में ऋषभ पंत गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद अब वह अपनी चोट से उबरने के दौर में है। 30 दिसंबर 2022 को दिल्ली से रुड़की जाते समय ऋषभ पंत की कार का भीषण एक्सीडेंट हो गया था। इस हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आई थीं। ऋषभ पंत लगभग 2 महीने से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स ने बड़ा फैसला लेते हुए एक खूंखार बल्लेबाज को अपना नया कप्तान बना दिया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें