देश
विश्व कप के लिए भारतीय टीम घोषित, चहल को नहीं मिला मौका, इन खिलाड़ियों की खुली किस्मत…
भारत ने विश्व कप 2023 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान होंगे वहीं हार्दिक पांड्या को उपकप्तान की जिम्मदारी दी गई है। भारतीय टीम में रोहित और पांड्या के बाद विराट कोहली और शुभमन गिल विशेष खिलाड़ी की भूमिका में होंगे। इसके बाद मिडिल आर्डर में केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर की तिगड़ी होगी। तेज गेंदबाजी के साथ आल राउंडर ऑप्शन में शार्दुल ठाकुर और हार्दिक पंड्या की भूमिका होगी। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शामी टीम के मुख्य गेंदबाज होंगे। मोहम्मद सिराज भी तेज गेंदबाजी की मुख्य तिगड़ी में शामिल हुए हैं।
स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को टीम में जगह मिली है। दोनों में से एक खिलाड़ी को मौका मिलने की सम्भावना रहेगी। बता दें कि जडेजा कई मौकों पर दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं। टीम में कुलदीप यादव एस्पिन बॉलिंग का जिम्मा संभालेंगे।
इन खिलाडियों की खुली किस्मत-
टीम में केएल राहुल को जगह मिली है वे लम्बे समय से टीम इंडिया के नहीं खेले हैं लेकिन फिर भी उनकी किस्मत का ताला खुल गया है। वहीं, वर्ल्ड कप टीम में युजवेंद्र चहल को मौका नहीं मिला है, उनकी जगह टीम में अक्षर पटेल को मौका मिला है। सूर्य कुमार यादव को भी मौका मिला है जोकि एक देवशीय क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं वे अतिरिक्त खिलाड़ी के तौर पर भारत की वर्ल्ड कप टीम में जगह पाने में कामयाब रहे। श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन भी खास नहीं रहा है लेकिन उनपर टीम ने भरोषा जताया है। कह सकते हैं कि बीसीसीआई की सिलेक्शन कमेटी ने विश्व कप के लिए संतुलित टीम का चयन किया है।
विश्व कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम – रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
Uttarakhand News: घर के आंगन में खेल रही ढाई साल की बच्ची को उठा ले गया गुलदार, इस हाल में मिला शव…
मीडिया से औपचारिक वार्ता में बोले धामी, यू.के. भ्रमण रहा सफल, 12 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्तावों पर हुआ करार…
काम की खबरः एक दिन बाद रद्दी हो जाएंगे ये नोट, 30 सितंबर तक ही कर सकेंगे जमा…
Sarkari Naukri: प्रदेश में इन पदों पर भर्ती का सुनहरा मौका, वॉक इन इंटरव्यू के जरिये ऐसे होगी नियुक्ति, जानें डिटेल्स…
सावधानः Youtube और वीडियो लाइक के नाम पर ऐसे हो रही ठगी, DGP ने की आमजन से ये अपील…
