Big News: भारतीय सेना ने जारी की अग्निवीर भर्ती की अधिसूचना, 8वीं पास भी कर सकेंगे अप्लाई, पढ़ें पूरी डिटेल... - Pahadi Khabarnama पहाड़ी खबरनामा
Connect with us

Big News: भारतीय सेना ने जारी की अग्निवीर भर्ती की अधिसूचना, 8वीं पास भी कर सकेंगे अप्लाई, पढ़ें पूरी डिटेल…

देश

Big News: भारतीय सेना ने जारी की अग्निवीर भर्ती की अधिसूचना, 8वीं पास भी कर सकेंगे अप्लाई, पढ़ें पूरी डिटेल…

दिल्लीः देश में आज जहां अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद का आह्वाहन किया गया है वहीं वायुसेना के बाद आर्मी ने भी अग्निपथ स्कीम Agneepath Scheme के तहत भर्ती के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी है। नोटिफिकशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए 8वीं और 10वीं पास युवा अप्लाई कर सकते हैं। जुलाई के पहले सप्ताह से अग्निवीर भर्ती रैली के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी।

अग्निवीर भर्ती नोटिफिकेशन डिटेल्स

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार नोटिफिकेशन Agniveer Recruitment Notification Details में योग्‍यता शर्तें, भर्ती प्रक्रिया, वेतन-भत्‍तों से लेकर सर्विस रूल्‍स तक का ब्‍योरा है। ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन के लिए joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा। अग्निपथ योजना के तहत चार साल के लिए भर्ती किया जाएगा। भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन जुलाई से कराए जा सकेंगे।

अग्निपथ के तहत 5 ग्रेड में भर्ती

सेना ने साफ किया कि अग्निवीर सेना में एक अलग रैंक होगी। ये मौजूदा किसी रैंक के साथ नहीं होगी। 5 ग्रेड में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। Recruitment in 5th grade under Agneepath ये ग्रेड हैं- अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर ट्रेड्समैन(10वीं पास), अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं पास)। अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए 8वीं क्लास पास होना जरूरी है। कुल नंबरों की बाध्यता नहीं है लेकिन हर सब्जेक्ट में 33 प्रतिशत मार्क्स जरूरी हैं।

अग्निवीर भर्ती के लिए आयुसीमा

Age Limit for Agniveer Recruitment अग्निवीरों की जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, एविएशन एंड एम्युनिशन एग्जामिनर, अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर, अग्निवीर ट्रे़ड्समैन के पदों पर भर्ती की जाएगी। इन सभी के लिए आयुसीमा 17.5 साल से लेकर 23 साल तक होगी। बताया गया है कि 2022-23 के लिए अधिकतम आयुसीमा में 2 साल की छूट दी गई है। ये छूट सिर्फ इसी साल एक बार ही मिलेगी।

अग्निवीर के लिए शैक्षिक योग्यताएं

अग्निवीर जनरल ड्यूटी Agniveer General Duty के लिए 45 पर्सेंट मार्क्स के साथ 10वीं पास होना जरूरी है। हर सब्जेक्ट में 33 पर्सेंट नंबर होने चाहिए। Educational Qualification for Agniveer ग्रेडिंग सिस्टम वाले बोर्ड के स्टूडेंट्स को ओवरऑल सी2 ग्रेड का होना चाहिए।  सब्जेक्ट्स में कम से कम डी ग्रेड (33-40 फीसदी) नंबर जरूरी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पर्थ टेस्ट मैच के लिए तैयार है भारतीय टीम, इन खिलाड़ियों पर रहेगा दारोमदार...

अग्निवीर टेक्निकल, एविएशन, एम्युनिशन एग्जामिनर

बताया जा रहा है कि Agniveer Technical, Aviation, Ammunition Examiner पद पर भर्ती के लिए साइंस में 10+2 पास होना जरूरी है। फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ और इंग्लिश में कम से कम 50 फीसदी नंबर होने चाहिए। हर सब्जेक्ट में 40 फीसदी मार्क्स का क्राइटेरिया रखा गया है। अगर ये न हों और किसी ने किसी राज्य के मान्यता प्राप्त बोर्ड, सेंट्रल एजुकेशन बोर्ड, या ओपन स्कूल NIOS से 10+2 पढ़ाई की हो या फिर ITI से कम से कम एक साल का कोर्स किया हो तो वो भी इस पद पर आवेदन के योग्य होगा। आईटीआई का ये कोर्स संबंधित फील्ड में NSQF लेवल 4 या उससे ऊपर का होना चाहिए।

अग्निवीर क्लर्क या स्टोर कीपर

Educational Qualification for Agniveer इन पदों पर भर्ती के लिए किसी भी स्ट्रीम जैसे आर्ट्स, कॉमर्स या साइंस में 10+2 या इंटरमीडिएट की शैक्षिक योग्यता रखी गई है। इसके लिए कुल 60 फीसदी नंबर और हर सब्जेक्ट में कम से कम 50 प्रतिशत नंबरों की शर्त रखी गई है। इसके अलावा 12वीं में इंग्लिश, मैथ/अकाउंट्स/ बुक कीपिंग में 50 प्रतिशत नंबर अनिवार्य हैं। जबकि अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए साधारण 10वीं पास होना चाहिए। टोटल नंबरों की कोई बाध्यता नहीं है लेकिन हर सब्जेक्ट में 33 प्रतिशत मार्क्स जरूरी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पर्थ टेस्ट मैच के लिए तैयार है भारतीय टीम, इन खिलाड़ियों पर रहेगा दारोमदार...

NCC सर्टिफिकेट वालों को मिलेंगे बोनस मार्क्स

सेना में भर्ती के लिए NCC A सर्टिफिकेट वाले कैंडिडेट को बोनस के रूप में 5 नंबर, NCC B सर्टिफिकेट वाले कैंडिडेट को 10 नंबर और NCC C सर्टिफिकेट वाले कैंडिडेट को 15 नंबर मिलेंगे। NCC C सर्टिफिकेट वाले कैंडिडेट को अग्निवीर जनरल ड्यूटी और क्‍लर्क/स्‍टोरकीपर पदों के लिए CEE (कॉमन एंट्रेंस एग्‍जाम) से छूट भी मिलेगी।

इतना होगा वेतन

भारतीय सेना की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार अग्निवीर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पहले साल 30,000, दूसरे वर्ष 33,000, तीसरे वर्ष 36,500 और चौथे वर्ष 40,000 रुपये प्रतिमाह वेतन और भत्ते दिए जाएंगे। इसके साथ ही सेवा मुक्ति के समय सेवा नीधि भी दी जाएगी।

Latest News -
Continue Reading
Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in देश

Advertisement

उत्तराखंड

उत्तराखंड

देश

देश

YouTube Channel Pahadi Khabarnama

Our YouTube Channel

Advertisement

Popular Post

Recent Posts

To Top
0 Shares
Share via
Copy link