देश
IND vs AUS: रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट से ड्रॉप, आखिरी मैच से किए गए बाहर
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और आखिरी टेस्ट से बाहर कर दिया गया है। तीन जनवरी से सिडनी में खेले जाने वाले इस निर्णायक मैच में रोहित तो प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलेगी। मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग-डे टेस्ट गंवाने के बाद से ही रोहित शर्मा के संन्यास लेने की अफवाहें मीडिया में तैर रही थी।
रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह आखिरी टेस्ट में कप्तानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। सीरीज में भारत ने एकमात्र टेस्ट मैच में पर्थ में जीता है, उस मुकाबले में भी रोहित की गैरमौजूदगी के चलते कप्तानी जसप्रीत बुमराह ही संभाल रहे थे। पिछले पूरे साल रोहित शर्मा का बल्ले से प्रदर्शन कमजोर रहा है। मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रोहित ने पांच पारियों में 6.20 की औसत से सिर्फ 31 रन बनाए हैं।
रोहित शर्मा ने पिछले साल 14 मैच में 24.76 की औसत से दो शतक और दो अर्धशतक के साथ सिर्फ 619 रन बनाए। मार्च 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ 103 रन बनाने के बाद से रोहित रन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। धर्मशाला में उस शतकीय पारी के बाद, रोहित 15 पारियों में 10.26 की औसत से सिर्फ 154 रन ही बना पाए हैं, इसमें बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ 52 रन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी शामिल है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें