उत्तराखंड
जरूरी खबरः टॉप यूनिवर्सिटी-कॉलेज में चाहिए एडमिशन तो जल्द करें यहां आवेदन, छूट न जाए मौका…
देहरादूनः अगर आप देश की टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में दाखिला पाना चाहते है तो आपके लिए जरुरी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2022) के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि आगे बढ़ा दी है। इस टेस्ट को पास किए बिना आपको एडमिशन नहीं मिलेगा। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में भी एडमिशन पाने के लिए इस टेस्ट को देना जरूरी है। ऐसे में छात्र-छात्राएं अब स्नातक में प्रवेश के लिए 22 मई तक ऑनलाइन आवदेन फॉर्म भर सकते हैं।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। एनटीए द्वारा वीरवार, 5 मई 2022 को जारी नोटिस के अनुसार, सीयूईटी 2022 के लिए इच्छुक उम्मीदवार अब 22 मई 2022 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। साथ ही, उम्मीदवारों की इस नई आखिरी तारीख तक ही एनटीए द्वारा निर्धारित 650 रुपये परीक्षा शुल्क का भी भुगतान करना होगा। बता दें कि इससे पहले एनटीए ने सीयूईटी 2022 के लिए 6 मई तक आवेदन स्वीकार किए जाने की घोषणा की थी। ऐसे में इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित हो रहे लाखों छात्र-छात्राओं के यूजी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन हेतु कुछ और समय मिल गया है। हालांकि, स्टूडेंट्स को आखिरी तारीख का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द आवेदन कर लेना चाहिए।
बताया जा रहा है कि उम्मीदवार अप्लीकेशन सबमिट करने के बाद 25 मई से 31 मई से तक अपने आवेदन में सुधार कर सकेंगे। इस अवधि के दौरान ऐसे सभी उम्मीदवार जिनके आवेदन में कुछ त्रुटि रह गई हो या कुछ सुधार करना चाहते हों, उसमें संशोधन कर सकेंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट, cuet.samarth.ac.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन विंडो में अपने विवरणों से लॉग-इन करना होगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
कैंची धाम में अगले 10 दिन के भीतर हैलीपेड की व्यवस्था करने के निर्देश
स्मार्ट सिटी द्वारा बिछाई जा रही ड्रेनेज लाईन (1600 एम०एम० व्यास) बिछाने को दिनरात चलेगा कार्य
सीएम से 35वें राष्ट्रीय खेल कूद टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं की टीम ने भेंट की
उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
मम्मी-मम्मी… बच्ची चीखती रह गई और भागीरथी में समा गई युवती, 16 सेकंड का वीडियो दहला देगा
