देश
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल में हुई बारिश तो कौन बनेगा चैंपियन? जानिए कैसे रहेगा मौसम का हाल?
आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। विश्व कप के लिए फाइनल शो की तैयारी पूरी हो चुकी है। तैयारी में कोई चूक ना हो जाए इसके लिए हर छोटी से छोटी बात का ध्यान रखा जा रहा है। हालांकि, इसके बावजूद बारिश को लेकर एक चिंता बरकरार है। ऐसे में फैंस के मन में भी यह सवाल होगा कि अगर मैच में बारिश हुई तो फिर रिजल्ट कैसे निकाला जाएगा। क्या फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया और कब डकवर्थ लुईस मेथड का इस्तेमाल किया जाएगा।
तो बता दें कि अगर मैच में बारिश होती है तो पहले डकवर्थ लुईस मेथड से परिणाम निकालने की कोशिश की जाएगी, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि कम से कम 20 ओवर का खेल पूरा हो। ऐसी स्थिति में ओवर में कटौती या फिर लक्ष्य में बदलाव हो जाएगा। वहीं, डकवर्थ लुईस मेथड से भी अगर परिणाम नहीं निकलता है तो फिर खेल को रिजर्व डे में पूरा किया जाएगा। रिजर्व डे में खेल वहीं से शुरू होगा जहां पहले दिन रुका था। ऐसे में रिजर्व में खेल हुआ तो ऐसी स्थिति में किसी तरह की रन या ओवर्स में कटौती नहीं होगी। अगर रिजर्व डे भी बारिश के कारण धुल गया तो ऐसी स्थिति में पॉइंट्स टेबल में सबसे अधिक अंक वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप फाइनल के दौरान अहमदाबाद का मौसम बिल्कुल साफ रहने की उम्मीद है। रविवार, 19 नवंबर को मैच में बारिश की संभावना बिल्कुल भी नहीं है। हवा की रफ्तार 8 किलोमीटर प्रतिघंटे रहेगी। हालांकि, शाम में ओस का प्रभाव देखने को मिल सकता है जिससे दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम को फायदा मिल सकता है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड की इलेक्ट्रिक वाहन (मैन्युफैक्चरिंग एंड परचेजिंग) पॉलिसी- 2025 का ड्राफ्ट प्रस्तुत
मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून में रायपुर प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया
उत्तराखंड औद्योगिक निवेश एवं विकास बोर्ड कार्यकारी समिति (Ex C) की समीक्षा बैठक आयोजित
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 3.5 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव में से 1 लाख करोड़ की ग्राउंडिंग
स्वच्छ ऊर्जा सहयोग को मजबूत करने भारत पहुंचा ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधि मंडल
