देश
Hajj 2023: हज यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए पूरा प्रोसेस और जरूरी डॉक्यूमेंट्स सहित नियम…
Hajj 2023: हज यात्रा का सपना देख रहे लोगों के लिए बड़ी खबर है। हज-2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। रजिस्ट्रेशन फॉर्म हज कमेटी ऑफ इंडिया (एचसीओआई) की आधिकारिक वेबसाइट पर मुफ्त ऑनलाइन उपलब्ध हो गए हैं। विशेष बात कि इस बार से जहां यह आवेदन प्रक्रिया निश्शुल्क कर दी गई है, वहीं, अकेले भी महिला इस पवित्र धार्मिक यात्रा पर इस बार से जा सकेंगी। पहले समूह में जाने की अनुमति थी।
मिली जानकारी के अनुसार हज फॉर्म हज कमेटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए गए हैं। हज (Haj 2023) आवेदन पत्र 10 मार्च 2023 तक जमा किए जा सकते हैं। इस साल, भारत सरकार और सऊदी सरकार के बीच द्विपक्षीय समझौते के अनुसार, 1,75,000 से अधिक यात्री हज 2023 की पवित्र यात्रा करेंगे। कोरोना के वर्षाें के बाद पहली बार पूरी तरह से आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। हालांकि, इसमें तीन माह की देरी हुई है। हज कमेटी ने इस साल वीआईपी कोटा समाप्त कर दिया है।
ये है जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- आवेदकों को स्वीकृत कोविड-19 वैक्सीन की डोज लगी होनी चाहिए।
- आवेदक को पासपोर्ट का पहला और आखिरी पेज,
- सफेद बैकग्राउंड के साथ लेटेस्ट पासपोर्ट फोटो,
- कवर हेड के रद्द किए गए चेक की कॉपी
- पते के प्रमाण की कॉपी अपलोड करनी होगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
दिव्यांग जनों के लिए एम्स ने शुरू की ई-वाहन सुविधा
जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की
केन्द्र सरकार की ओर से कृषि एवं बागवानी विकास की विभिन्न योजनाओं को 3800 करोड़ रुपए की दी गई सैद्धांतिक सहमति
अगस्त्यमुनि में 455 कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण
सीएम: 20 नई वातानुकूलित यूटीसी मिनी (टेम्पो ट्रैवलर) का फ्लैग ऑफ किया
