देश
Jobs: 10वीं पास युवाओं के लिए भारतीय सेना में जाने का शानदार मौका, ऐसे करें आवेदन, जानें डिटेल्स…
देहरादून: भारतीय सेना में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। 10वीं पास युवाओं के लिए भारतीय सेना में शामिल होने का शानदार मौका है। एमओडी (आर्मी) कैंप के इंटीग्रेटेड मुख्यालय ने मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों के लिए आवेदन मांगे हैं, इच्छुक उम्मीदवार 11 मार्च 2022 तक इंडियन आर्मी एमटीएस (सफाईवाला) भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है।
बता दें कि भारतीय सेना एमटीएस भर्ती 2022 अभियान के माध्यम से कुल 7 रिक्तियों को भरा जाएगा। आवेदन करने के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (कक्षा 10वीं) परीक्षा पास या समकक्ष प्रमाण पत्र होना चाहिए। इसके अलावा सिविल या सरकारी ऑफिस से हाउसकीपिंग में 6 महीने के अनुभव होना चाहिए। उम्मीदवारों को ट्रेड विशिष्ट के अलावा एमटीएस के रूप में कई कार्य करने में सक्षम होना चाहिए।
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतन उम्र 18 और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए। उम्मीदवारों का चयन लिखित और प्रैक्टिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा और व्यावहारिक परीक्षा एकीकृत मुख्यालय रक्षा मंत्रालय (सेना), कैप राव तुला राम मार्ग नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी। ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में चमका कपकोट: आकांक्षी विकासखंडों में राज्य में नंबर 1
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
पुराने कुओं के जीर्णोंधार के लिए चलेगा विशेष अभियान – मुख्यमंत्री
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
राज्य की प्रथम ऑटोमेटेड मैकेनिक पार्किंग अपने अंतिम चरण में, जल्द जनमानस को समर्पित
