देश
हंगामाः महाराष्ट्र विधानसभा में राज्यपाल कोश्यारी का विरोध, बजट भाषण जल्द खत्म कर चले गए…
मुंबईः महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और उद्धव ठाकरे सरकार के बीच मनमुटाव अभी भी बरकरार है। आज महाराष्ट्र विधानसभा का बजट सत्र शुरू हुआ। सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी जैसे ही भाषण की शुरुआत करने जा रहे थे सदन में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस विधायकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार के विधायकों का आरोप है कि राज्यपाल ने हाल ही में छत्रपति शिवाजी महाराज पर विवादास्पद बयान दिया था। ऐसे में विधायकों ने गुरुवार को सदन के पहले दिन नारेबाजी की।
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी जैसे ही अभिभाषण के लिए सदन में आए, सत्ता पक्ष के नेताओं ने ‘छत्रपति शिवाजी महाराज की जय’ के नारे लगाए । इसके बाद राज्यपाल ने सिर्फ 22 सेकेंड में पटल पर भाषण खत्म कर चले गए। महाविकास अघाड़ी के विधायकों द्वारा हंगामा करने के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शांति की अपील की लेकिन उसके बाद बीजेपी विधायकों ने फिर से शोर शराबा करना शुरू कर दिया। इसके बाद राज्यपाल ने भाषण छोड़ दिया। नारेबाजी के अलावा विधायकों ने सदन के बाहर भी विरोध प्रदर्शन किया। एक विधायक ने विरोध स्वरूप मौके पर ही शीर्षासन किया।
वहीं एनसीपी विधायक संजय दौंड ने विरोध में ‘शीर्षासन’ किया। बता दें कि बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण के साथ की जाती है। लेकिन कोशयारी ने भाषण को कुछ ही सेकंड में रोक दिया। क्योंकि जैसे ही राज्यपाल कोश्यारी अभिभाषण के लिए सदन में आये सत्ता पक्ष के नेताओं ने ‘छत्रपति शिवाजी महाराज की जय’के नारे लगाने शुरू कर दिए। इसके बाद मात्र 22 सेकेंड के बाद ही राज्यपाल को अपना भाषण रोकना पड़ा। गौरतलब है कि राज्यपाल कोश्यारी और उद्धव सरकार के बीच लंबे समय से तनातनी चली आ रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
अब जनमानस को क्लेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कियोस्क से मिलेगी निःशुल्क एवं पुख्ता जानकारी
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक की
बच्चों, नौनिहालों, बजुर्गों व धात्री महिलाओं के जीवन से खिलवाड़ पर डीएम बेहद नाराज
एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी हैकथॉन में देश के कोने-कोने से 7,000 से ज़्यादा प्रतिभागी शामिल हुए
