देश
Good News: कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिल सकता है तोहफा, DA में हो सकता है इतना इजाफा…!
एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है। सरकार महंगाई भत्ते को 3 फीसदी से बढ़ाकर 45 प्रतिशत कर सकती है। इस समय मंहगाई भत्ता (DA) 42 प्रतिशत है। हालांकि रिपोर्ट में यह जानकारी नहीं दी गई है कि कब डीए में बढ़ोतरी का एलान किया जाएगा, लेकिन सरकार के घोषणा के बाद डीए या डीआर में बढ़ोतरी 1 जुलाई 2023 से प्रभावी हो सकती है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जून 2023 के लिए AICPI-IW 31 जुलाई को जारी किए गए थे। इसके तहत 4 फीसदी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की मांग ऑल इंडिया रेलवेमेन फेडरेशन की ओर से की जा रही है। बताया जा रहा है कि जिसके बाद अब डीए में तीन फीसदी बढ़कर 45 फीसदी होने की संभावना है। जल्द ही वित्त मंत्रालय का व्यय विभाग अपने राजस्व के साथ डीए में बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार कर सकता है और प्रस्ताव को मंजूरी के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल के सामने रखा जाएगा।
गौरतलब है कि कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता हर महीने श्रम ब्यूरो द्वारा जारी किए जाने वाले औद्योगिक श्रमिकों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई-आईडब्ल्यू) के आधार पर तय किया जाता है। मौजूदा समय में 1 करोड़ से ज्यादा केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनर्स हैं। उन्हें मौजूदा वेतन या पेंशन के 42 फीसदी की दर से डीए या डीआर दिया जा रहा है। आखिरी बार डीए में बढ़ोतरी 24 मार्च 2023 को की गई थी और यह एक जनवरी 2023 से प्रभावी है। उस दौरान केंद्र सरकार ने सभी के लिए डीए को 4 फीसदी बढ़ाकर 42 प्रतिशत कर दिया था।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में चमका कपकोट: आकांक्षी विकासखंडों में राज्य में नंबर 1
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
पुराने कुओं के जीर्णोंधार के लिए चलेगा विशेष अभियान – मुख्यमंत्री
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
राज्य की प्रथम ऑटोमेटेड मैकेनिक पार्किंग अपने अंतिम चरण में, जल्द जनमानस को समर्पित
