देश
GATE 2024 आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी, जानिए लेटेस्ट अपडेट…
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी गई है। जानकारी के मुताबिक भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), कानपुर ने आवेदन की आखिरी तारीख को 29 सितंबर से बढ़ाकर 13 अक्टूबर कर दिया है। इस संबंध मे संस्थान की तरफ से एक प्रेस रिलीज भी जारी की गई है। जिसमें कहा गया है कि आवेदन की आखिरी तिथि 29 सितंबर से 13 अक्टूबर, 2023 तक बढ़ा दी गई है। आवेदन का स्टेप्स gate2024.iisc.ac.in पर दिया गया है।
शेड्यूल के मुताबिक GATE एग्जाम 3 से 11 फरवरी, 2024 तक आयोजित किया जाएगा। परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगी। वहीं, GATE 2024 का एडमिट कार्ड 3 जनवरी, 2024 को उपलब्ध कराया जाएगा और रिजल्ट 16 मार्च, 2024 के आसपास जारी किया जाएगा। हालांकि, रिजल्ट से पहले आंसर-की और फाइनल आंसर-की भी जारी की जाएगी।
नोटिफिकेशन के मुताबिक सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए 1800 रुपये का शुल्क देना होगा। जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला अभ्यर्थियों को 900 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, जो छात्र दो पेपरों के लिए रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं उन्हें एक परीक्षा के लिए आवेदन जमा करने वालों की तुलना में दोगुनी राशि का भुगतान करना होगा।
जानकारी के मुताबिक GATE के लिए कुल 30 टेस्ट पेपर उपलब्ध होंगे। गेट का आयोजन अंग्रेजी में होगा। परीक्षा में एमसीक्यू प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा के दौरान किसी भी अभ्यर्थी को कैलकुलेटर आदि को लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी। अगर परीक्षा के दौरान किसी भी अभ्यर्थी के पास नकल से जुड़ी कोई भी सामाग्री मिलेगी तो उसकी उम्मीदवारी खत्म कर दी जाएगी। साथ ही उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चमोली में बादल फटने से 33 मकानों पर असर, 14 लोग लापता
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी रोड एवं किमाड़ी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री ने चमोली नंदानगर क्षेत्र के आपदा प्रभावित गांवों में बचाव एवं राहत कार्यों पर जानकारी ली
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम आयोजित हुआ
नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा महानगर देहरादून द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर
