देश
GATE 2024 आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी, जानिए लेटेस्ट अपडेट…
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी गई है। जानकारी के मुताबिक भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), कानपुर ने आवेदन की आखिरी तारीख को 29 सितंबर से बढ़ाकर 13 अक्टूबर कर दिया है। इस संबंध मे संस्थान की तरफ से एक प्रेस रिलीज भी जारी की गई है। जिसमें कहा गया है कि आवेदन की आखिरी तिथि 29 सितंबर से 13 अक्टूबर, 2023 तक बढ़ा दी गई है। आवेदन का स्टेप्स gate2024.iisc.ac.in पर दिया गया है।
शेड्यूल के मुताबिक GATE एग्जाम 3 से 11 फरवरी, 2024 तक आयोजित किया जाएगा। परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगी। वहीं, GATE 2024 का एडमिट कार्ड 3 जनवरी, 2024 को उपलब्ध कराया जाएगा और रिजल्ट 16 मार्च, 2024 के आसपास जारी किया जाएगा। हालांकि, रिजल्ट से पहले आंसर-की और फाइनल आंसर-की भी जारी की जाएगी।
नोटिफिकेशन के मुताबिक सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए 1800 रुपये का शुल्क देना होगा। जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला अभ्यर्थियों को 900 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, जो छात्र दो पेपरों के लिए रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं उन्हें एक परीक्षा के लिए आवेदन जमा करने वालों की तुलना में दोगुनी राशि का भुगतान करना होगा।
जानकारी के मुताबिक GATE के लिए कुल 30 टेस्ट पेपर उपलब्ध होंगे। गेट का आयोजन अंग्रेजी में होगा। परीक्षा में एमसीक्यू प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा के दौरान किसी भी अभ्यर्थी को कैलकुलेटर आदि को लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी। अगर परीक्षा के दौरान किसी भी अभ्यर्थी के पास नकल से जुड़ी कोई भी सामाग्री मिलेगी तो उसकी उम्मीदवारी खत्म कर दी जाएगी। साथ ही उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
ब्रेकिंग : प्रधानमंत्री मोदी ने फोन कर व्यवस्थाओं की ली जानकारी, मुख्यमंत्री धामी को दी बधाई…
UKPSC Civil Judge Main exam 2023 के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड, पढ़ें अपडेट…
Uttarakhand News: मंगल के दिन अमंगल, दर्दनाक हादसे में प्रशिक्षु IAS सहित दो लोग गंभीर घायल…
यात्रीगण ध्यान दें: उत्तराखंड से चलने वाली ये ट्रेनें अगले आदेश तक रद्द, देखें लिस्ट…
Weather Update: उत्तराखंड में पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ी ठिठुरन, अगले दो दिन ऐसा रहेगा मौसम, पढ़ें अपडेट…
