देश
गाबा टेस्ट हुआ ड्रॉ, WTC की राह भारत के लिया अब आसान नहीं, बना नया समीकरण…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में खेला गया वर्षाबाधित तीसरा टेस्ट बुधवार को ड्रॉ हो गया। इसी के साथ पांच मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 1-1 से बराबरी पर है। टीम इंडिया इस मैच में किसी भी हालत में हार स्वीकार नहीं कर सकती थी। ऐसे में ये ड्रॉ किसी जीत से कम नहीं है।
अगले साल फाइनल के लिए दावा पेश करने के लिए रोहित शर्मा की टीम के पास मौजूदा चक्र में सिर्फ दो टेस्ट और हैं। फाइनल के अन्य दो दावेदार दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को अभी एक-एक सीरीज और खेलनी है।
यदि भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में बचे दोनों मैच जीत जाता है तो उसका पीसीटी बढ़कर 60.52 हो जाएगा। अगर ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका के खिलाफ सीरीज 2-0 से जीत भी जाता है तो भी ऑस्ट्रेलिया उस आंकड़े से पीछे रह जाएगा।
भारत एक जीत और एक ड्रॉ के साथ भी ऑस्ट्रेलिया से ऊपर रह सकता है, बशर्ते श्रीलंका अपने घरेलू मैदान पर खेले जाने वाले दो टेस्ट मैच में से कम से कम एक मैच ऑस्ट्रेलिया से ड्रॉ करा ले।
अगर भारत इस सीरीज के बाकी दो टेस्ट मैचों में से एक भी हार जाता है तो टीम को उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंका अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हरा दे। दक्षिण अफ्रीका अपने बचे दो मैच में एक जीत के साथ अपनी जगह पक्का कर सकता है। यदि वह पाकिस्तान के खिलाफ दोनों टेस्ट हार जाता है तो भारत को केवल एक जीत की जरूरत है। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच श्रृंखला के परिणाम से दूसरा फाइनलिस्ट तय हो जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें