देश
बिग ब्रेकिंग: उत्तराखंड में नक़ली रेमडेसिविर इंजेक्शन फ़ैक्टरी का भंडाफोड़, दिल्ली क्राइम ब्रांच ने की छापेमारी…
पौड़ी गढ़वाल: जहां पूरा देश व प्रदेश कोरोना महामारी से उभरने की कोशिश में लगा हुआ है। वहीं कुछ लोग इस महामारी को अवसर बना कर लोगों और देश के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। उत्तराखंड में कोरोना महामारी की स्थिति आए दिन बहुत विकराल होती जा रही है जिसकी वजह से लोगों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ रहा है। वहीं कुछ लोग कोरोना टीके की कालाबाजारी कर रहे हैं तो कुछ लोग नकली टीके का निर्माण कर रहे हैं। इस तरह के लोग इस भयंकर महामारी में भी लोगों की जिंदगियों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। आप सभी जानते ही हैं कि प्रदेश में इस वक़्त महामारी भयंकर रूप ले चुकी है। हजारों की संख्या में कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं और कई लोग अपनी जान गवां रहे हैं। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में रेमडेसिविर की डिमांड को देखते हुए दवा माफिया सक्रिय हो गए हैं। लोगों की जिदंगी से खिलवाड़ करते हुए इन दवा माफियाओं के द्वारा नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन तैयार किया जा रहा था। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने इस मामले को खुलासा किया है।
आज उत्तराखंड से एक खबर सामने आ रही है कि दिल्ली क्राइम ब्रांच ने प्रदेश के कोटद्वार में बड़ी छापेमारी की है। जिसमें क्राइम ब्रांच दिल्ली ने नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। प्रदेश में इंसानियत के साथ खिलवाड़ करने वाली यह घटना पौड़ी क्षेत्र के कोटद्वार की है जहां रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने वाली नकली फैक्ट्री का भंडाफोड़ दिल्ली क्राइम ब्रांच ने किया है। आपको बता दें कि पूरे देश में इस इंजेक्शन की किल्लत देखने को मिल रही है वहीं कुछ लोग इस इंजेक्शन की कालाबाजारी भी कर रहे हैं। दिल्ली क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उत्तराखंड के कोटद्वार में नकली इंजेक्शन बनाने वाली फैक्ट्री चल रही है। जिसके बाद क्राइम ब्रांच दिल्ली ने यह छापेमारी की, इस छापेमारी में नकली इंजेक्शन बनाने वाले सात सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।
दिल्ली क्राइम ब्रांच की छापेमारी के बाद पौड़ी पुलिस की भी नींद उड़ी हुई है। सूत्र बताते हैं कि मुखबिर ने दिल्ली क्राइम ब्रांच को सूचना देकर छापेमारी करवाई है। यह पूरी कार्रवाई दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने की है। दिल्ली क्राइम ब्रांच डीसीपी मोनिका भारद्वाज की टीम को जानकारी मिलने के बाद कोटद्वार की एक फैक्ट्री में छापा मारकर यहां से नकली इंजेक्शन, पैकिंग डिब्बे और मशीन बरामद किए गये हैं। यहां से पुलिस टीम ने 196 नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किए, इसके साथ ही सात आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। ये लोग नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन 25 हजार रुपये में बेचते थे। पुलिस ने यहां से इंजेक्शन पैक करने के लिए काम आने वाले 3000 वायल्स भी बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि अब तक दो हजार से अधिक लोगों को नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बेच चुके हैं। अब आरोपियों से ये जानकारी लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि उनके साथ और कौन शामिल है और अभी तक इनके द्वारा कहां कहां इंजेक्शन बेचे गए हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें