देश
इंग्लैंड को मिली अपने वनडे इतिहास की सबसे बड़ी हार, साउथ अफ्रीका के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड…
पिछले बार की वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को उसके वनडे इतिहास की सबसे बड़ी हार झेलनी पड़ी है। साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप 2023 में शनिवार रात अंग्रेजों को 229 रन से रौंद डाला।
आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 20वां मैच इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया। मैच में इंग्लैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय लिया। उनका यह फैसला गलत साबित हुआ। साउथ अफ्रीका ने हेनरिक क्लासेन (109) के तूफानी शतक के बूते सात विकेट पर 399 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। यह विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का सर्वोच्च स्कोर था।
जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 170 रन ही बना पाई। रीस टॉपली इंजर्ड होने के चलते बल्लेबाजी करने नहीं आए। साथ ही यह वर्ल्ड कप में लक्ष्य का पीछा करते हुए भी इंग्लैंड की सबसे बड़ी हार है। इससे पहले साउथ अफ्रीका ने ही 1999 के विश्व कप में उसे 122 रन से हराया था।
बता दें कि साउथ अफ्रीका की टीम अपने पिछले मैच में नीदरलैंड्स के खिलाफ उलटफेर का शिकार बन गई थी। टीम 246 रन के लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई थी। ऐसे में साउथ अफ्रीका को इस जीत से खोया आत्मविश्वास वापिस पाने में मदद मिलेगी वहीं गत चैम्पियन इंग्लैंड पर वर्ल्ड से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें