देश
कोचीन शिपयार्ड में 10वीं पास के लिए सीधी भर्ती, बिना परीक्षा मिलेगी सरकारी नौकरी…
मिनिस्ट्री ऑफ पोर्ट्स शिपिंग एंड वाटरवेज (GOI) की कंपनी कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में सरकारी नौकरी के लिए सीधी भर्ती निकली है। यहां इलेक्ट्रिशियन, फिटर, पेंटर, मरीन फिटर,मैकेनिस्ट, शीट मेटल वर्कर जैसे विभिन्न पदों पर ऑनलाइन आवेदन चल रहे हैं। इस भर्ती में इच्छुक अभ्यर्थी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट cochinshipyard.in पर लास्ट डेट 23 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन एप्लिकेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की 23 अक्टूबर 2024 तक न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए। आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिसशिप के लिए चयनित उम्मीदवारों को 8000 रुपये वहीं टेक्नीशियन को 9000 रुपये मंथली स्टाइपेंड दिया जाएगा। इस भर्ती में उम्मीदवारों का सेलेक्शन बिना किसी परीक्षा के सीधे अंकों के आधार पर किया जाएगा।कोचीन शिपयार्ड की इस वैकेंसी में उम्मीदवार बिल्कुल निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।
यहां करें आवेदन
कोचीन शिपयार्ड अप्रेंटिस की इस वैकेंसी में उम्मीदवारों को एक साल की ट्रेनिंग मिलेगी। इसके बाद ट्रेनिंग पीरियड समाप्त हो जाएगा। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को apprenticeshipindia.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन के दौरान सभी तरह की डिटेल्स ध्यानपूर्वक चेक कर लें। भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
अब जनमानस को क्लेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कियोस्क से मिलेगी निःशुल्क एवं पुख्ता जानकारी
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक की
बच्चों, नौनिहालों, बजुर्गों व धात्री महिलाओं के जीवन से खिलवाड़ पर डीएम बेहद नाराज
एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी हैकथॉन में देश के कोने-कोने से 7,000 से ज़्यादा प्रतिभागी शामिल हुए
