देश
कोचीन शिपयार्ड में 10वीं पास के लिए सीधी भर्ती, बिना परीक्षा मिलेगी सरकारी नौकरी…
मिनिस्ट्री ऑफ पोर्ट्स शिपिंग एंड वाटरवेज (GOI) की कंपनी कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में सरकारी नौकरी के लिए सीधी भर्ती निकली है। यहां इलेक्ट्रिशियन, फिटर, पेंटर, मरीन फिटर,मैकेनिस्ट, शीट मेटल वर्कर जैसे विभिन्न पदों पर ऑनलाइन आवेदन चल रहे हैं। इस भर्ती में इच्छुक अभ्यर्थी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट cochinshipyard.in पर लास्ट डेट 23 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन एप्लिकेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की 23 अक्टूबर 2024 तक न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए। आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिसशिप के लिए चयनित उम्मीदवारों को 8000 रुपये वहीं टेक्नीशियन को 9000 रुपये मंथली स्टाइपेंड दिया जाएगा। इस भर्ती में उम्मीदवारों का सेलेक्शन बिना किसी परीक्षा के सीधे अंकों के आधार पर किया जाएगा।कोचीन शिपयार्ड की इस वैकेंसी में उम्मीदवार बिल्कुल निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।
यहां करें आवेदन
कोचीन शिपयार्ड अप्रेंटिस की इस वैकेंसी में उम्मीदवारों को एक साल की ट्रेनिंग मिलेगी। इसके बाद ट्रेनिंग पीरियड समाप्त हो जाएगा। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को apprenticeshipindia.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन के दौरान सभी तरह की डिटेल्स ध्यानपूर्वक चेक कर लें। भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने दिए शिक्षा में गुणात्मक सुधार के निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की
देहरादून, बागेश्वर के साथ इन 3 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
राज्य के सेब उत्पादक किसानों को सेब की बेहतर पैकेजिंग के लिये कार्टन का वितरण हुआ प्रारम्भ
देहरादून जिले के पंचायत क्षेत्रों में 18 से 20 उम्र के 38371 युवा पहली बार करेगें वोट
