देश
पंजाब में विधायकों को मिलने वाली ‘पेंशन व्यवस्था’ पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने की कटौती…
चंड़ीगढ़ः पंजाब की सत्ता संभालने पर मुख्यमंत्री भगवंत मान आए दिन कई बड़े फैसले लेते जा रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने राज्य में भ्रष्टाचार खत्म करने को लेकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय का व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया था। इसमें कोई भी व्यक्ति भ्रष्टाचार धोखाधड़ी संबंधित सूचना दे सकता है। ऐसे ही आज मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने ही विधायकों की पेंशन को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए आदेश जारी किया है।
भगवंत मान ने निर्देश दिए हैं कि अब राज्य के विधायकों को सिर्फ एक ही पेंशन मिलेगी। चाहे वह कितनी ही बार चुनाव जीता हो। मान ने कहा कि जब विधायक सेवा के नाम पर राजनीति में आते हैं तो फिर लाखों की पेंशन देना जायज नहीं है। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि विधायक ही नहीं बल्कि उनके परिवारों को मिल रही पेंशन को भी रिवाइज किया जाएगा। मान ने कहा कि आने वाले दिनों में इसके बारे में विस्तृत जानकारी दे दी जाएगी। आप सरकार के इस फैसले से सबसे बड़ा झटका कांग्रेस और अकाली दल को लगा है।
प्रकाश सिंह बादल, कैप्टन अमरिंदर सिंह के अलावा राजिंदर कौर भट्ठल समेत अकाली दल और कांग्रेसी दिग्गजों को लगा है। जिन्हें कई बार विधायक रहने की वजह से लाखों रुपये की पेंशन मिल रही थी। उन्होंने कहा कि कोई विधायक चाहे पांच बार जीते चाहे 10 बार उन्हें सिर्फ एक ही बार की पेंश मिलेगी। सीएम भगवंत मान ने कहा कि अब तक की व्यवस्था रही है कि कोई चाहे जितनी बार जीते उसे उतनी बार की पेंशन मिलती थी जिससे खजाने पर बहुत बोझ पड़ता था। बता दें कि पंजाब में सरकार चलाने के लिए आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान को फ्री हैंड कर दिया है। भगवंत मान पर पंजाब में सत्ता चलाने के लिए दिल्ली से दबाव नहीं होगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
भिक्षावृत्ति से शिक्षा की ओर कदम – डीएम सविन बंसल का आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर बना मिसाल…
सफल: धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड का आर्थिक ग्राफ ऊंचा, राजस्व घाटे से अधिशेष तक का सफर सफल…
जिला प्रशासन ने सक्रिय की बाल संरक्षण समितियां, भिक्षावृत्ति और बालश्रम में संलिप्त बच्चों को रेस्क्यू…
IAS बंशीधर तिवारी ने भ्रामक खबरों पर बोला सर्जिकल स्ट्राइक, साजिश रचने वाले गैंग का किया खुलासा…
खेत में दरांती थामे दिखे डीएम सविन, बोले-किसानों से सीखने आया हूँ…


									
									
									
									
									









Subscribe Our channel







