देश
Open Book Exam: CBSE लेकर आया है ओपन बुक परीक्षा कॉन्सेप्ट, अब किताब खोल के होगी परीक्षा…
Open Book Exam: 2024 हाई स्कूल व इंटर कॉलेज के बोर्ड एग्जाम शुरू हो चुकें हैं। इसी बीच CBSE से जुड़ी एक आश्चर्यजनक खबर सामने आई है। मिली जानकारी अनुसार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE वर्ष के अंत तक एक नया कॉन्सेप्ट ले कर आ रही है। यह कॉन्सेप्ट है OBE ( Open Book Exam) जिसके अंतर्गत बच्चे किताब खोल कर परीक्षा दे सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार CBSE द्वारा गत वर्ष जारी किए गए नेशनल कैरिकुलम फ्रेमवर्क में उल्लेख किए गए अनुरोध के आनुषंगिक विचार किया जा रहा है कि 9वीं से 12वीं तक के सभी छात्र-छात्राओं के लिए ओपन बुक परीक्षा शुरू किया जाएगा। यह परीक्षा 9वीं और 10वीं के लिए अंग्रेजी, गणित और विज्ञान को कवर करने के लिए करवाया जाएगा। साथ ही 11वीं और 12वीं के लिए अंग्रेजी, गणित और जीव विज्ञान जैसे कठिन विषयों को कवर करने के लिए यह परीक्षा होगी।
ओपन बुक परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को नोट्स, पुस्तक या अन्य अध्ययन सामग्री ले जाने और उन्हें देखने की अनुमति होगी।जो कि अभी तक चल रहे परीक्षा पद्धति के ठीक विपरीत है।बताया जा रहा है यह परीक्षा छात्रों की विषयों के प्रति समझ का मूल्यांकन करने की एक नई पद्धति है।
मिली जानकारी अनुसार 2024 के अंत में ओपन बुक परीक्षा आयोजित कि जाएगी। और CBSE बोर्ड अपने अनुभव के आधार पर तय करेगी कि इस परीक्षा पद्धति को मूल्यांकन के रूप को अपनाना सही होगा या ग़लत। ओपन बुक परीक्षा का उद्देश्य कौशल एप्लीकेशन, विश्लेषण, रचनात्मक सोच और परेशानी हल करने की क्षमताओं का आकलन करना है।
मिली जानकारी अनुसार दिल्ली विश्वविद्यालय ने कोविड महामारी के दौरान 2020 में जब शिक्षा पद्धति अस्त-व्यस्त हो गई थी। उस वक्त यह ओपन बुक परीक्षा शुरू कि थी। बता दें कि उस वक्त इसका विरोध भी किया गया था। CBSE बोर्ड योजना बना रही है कि इस ओपन बुक परीक्षा के डिजाइन को जून तक विकसित कर लिया जाए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
अब जनमानस को क्लेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कियोस्क से मिलेगी निःशुल्क एवं पुख्ता जानकारी
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक की
बच्चों, नौनिहालों, बजुर्गों व धात्री महिलाओं के जीवन से खिलवाड़ पर डीएम बेहद नाराज
एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी हैकथॉन में देश के कोने-कोने से 7,000 से ज़्यादा प्रतिभागी शामिल हुए
