देश
ब्रेकिंग : भारत ने वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 06 विकेट से हराया…
वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 06 विकेट हरा दिया है। केएल राहुल और विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी का नमूना दिखाया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को हार के मुंह से निकालते हुए विजयी शुरुआत दिलाई।
आज भारत के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को महज 199 रन पर ढेर कर दिया था। इसके जवाब में भारत की शुरुआत भी बेहद खराब रही। टीम ने कप्तान रोहित शर्मा (0), ईशान किशन (0) और श्रेयस अय्यर (0) के रूप में सिर्फ दो रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। यहां से विपरित हालातों में विराट कोहली और केएल राहुल ने चौथे विकेट के लिए 165 रन की मैच विनिंग साझेदारी की। केएल राहुल ने नाबाद 97 और विराट कोहली 85 की शानदार पारी खेलकर आउट हुए। भारत ने 41.2 ओवर में चार विकेट पर 201 रन बनाकर जीत दर्ज की। विराट के बाद आए हार्दिक पंड्या 11 रन बनाकर नाबाद लौटे। ऑस्ट्रेलिया के लिए चार में से तीन विकेट तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने झटके।
बता दें कि आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 49.3 ओवर में 199 रन पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जमा पाया। उसकी तरफ से स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। रविंद्र जडेजा 28 रन देकर तीन विकेट, कुलदीप यादव 42 रन देकर दो और रविचंद्रन अश्विन 34 रन देकर एक विकेट ली। भारत के तेज गेंदबाजों ने भी अपना कमाल दिखाया। जसप्रीत बुमराह ने 35 रन देकर दो विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज और हार्दिक पंड्या ने एक-एक विकेट हासिल किया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
इंडियन ऑयल में 1700+ पदों पर अप्रेंटिस की सीधी भर्ती, आने वाली है लास्ट डेट
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की शासी परिषद की दसवीं बैठक
जिलाधिकारी भटगांई ने श्रम विभाग और रोडवेज स्टेशन का किया औचक निरीक्षण, खामियों पर लगाई फटकार
विजिलेंस टीम ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को ₹50,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा
प्रशासन के हाथ जब पंहुचे शिक्षा माफियाओं के गिरेबान तक, तब सुधरा विद्यालयों का फीस स्ट्रक्चर
