देश
BREAKING: चुनाव आयोग से बड़ा अपडेट, AAP को मिला राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा, इन पार्टियों से छीने गए अधिकार…
भारतीय चुनाव आयोग ( Election Commission ) ने बड़ा अपडेट आ रहा है। बताया जा रहा है कि आयोग ने आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दे दिया है तो वहीं तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और सीपीआई से राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा छीन लिया है। बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग ने अब तक राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा रखने वाली इन तीनों पार्टियों का प्रदर्शन संतोषजनक न पाए जाने के बाद ये कार्रवाई की है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार चुनाव आयोग के फैसले के बाद अब आम आदमी पार्टी पूरे देश में कहीं भी चुनाव लड़ सकती है। इसके साथ ही अब उसका सिंबल झाड़ू सिर्फ उसी के लिए रहेगा। कोई और पार्टी या उम्मीदवार झाड़ू चुनाव चिन्ह का उपयोग नहीं कर पाएगा। इसके अलावा भी आम आदमी पार्टी को तमाम फायदे होंगे। जिसमें स्टार प्रचारकों की संख्या 40 रखने से लेकर अपने कार्यालय के लिए सस्ती दरों पर सरकारी जमीन हासिल करना भी शामिल है।
वहीं बताया जा रहा है कि भारत में अब सिर्फ 6 राजनीतिक पार्टियों को ही राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल है. इसमें आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, कम्युनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिस्ट), भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और नेशनल पीपल्स पार्टी शामिल हैं. वहीं, इस बार एनसीपी, सीपीआई और टीएमटी को इस लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। चुनाव आयोग के फैसले से तीन राष्ट्रीय पार्टियां अब राज्य स्तरीय पार्टियां ही रह गई हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में चमका कपकोट: आकांक्षी विकासखंडों में राज्य में नंबर 1
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
पुराने कुओं के जीर्णोंधार के लिए चलेगा विशेष अभियान – मुख्यमंत्री
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
राज्य की प्रथम ऑटोमेटेड मैकेनिक पार्किंग अपने अंतिम चरण में, जल्द जनमानस को समर्पित
