देश
BREAKING: चुनाव आयोग से बड़ा अपडेट, AAP को मिला राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा, इन पार्टियों से छीने गए अधिकार…
भारतीय चुनाव आयोग ( Election Commission ) ने बड़ा अपडेट आ रहा है। बताया जा रहा है कि आयोग ने आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दे दिया है तो वहीं तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और सीपीआई से राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा छीन लिया है। बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग ने अब तक राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा रखने वाली इन तीनों पार्टियों का प्रदर्शन संतोषजनक न पाए जाने के बाद ये कार्रवाई की है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार चुनाव आयोग के फैसले के बाद अब आम आदमी पार्टी पूरे देश में कहीं भी चुनाव लड़ सकती है। इसके साथ ही अब उसका सिंबल झाड़ू सिर्फ उसी के लिए रहेगा। कोई और पार्टी या उम्मीदवार झाड़ू चुनाव चिन्ह का उपयोग नहीं कर पाएगा। इसके अलावा भी आम आदमी पार्टी को तमाम फायदे होंगे। जिसमें स्टार प्रचारकों की संख्या 40 रखने से लेकर अपने कार्यालय के लिए सस्ती दरों पर सरकारी जमीन हासिल करना भी शामिल है।
वहीं बताया जा रहा है कि भारत में अब सिर्फ 6 राजनीतिक पार्टियों को ही राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल है. इसमें आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, कम्युनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिस्ट), भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और नेशनल पीपल्स पार्टी शामिल हैं. वहीं, इस बार एनसीपी, सीपीआई और टीएमटी को इस लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। चुनाव आयोग के फैसले से तीन राष्ट्रीय पार्टियां अब राज्य स्तरीय पार्टियां ही रह गई हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बद्री-केदार मंदिर समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की
मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में सचिवालय में व्यय समिति की बैठक आयोजित की गई
वरिष्ठ नागरिकों की समस्याएं सुनेंगे जिलाधिकारी – मुख्यमंत्री
गुरु मौन ईश्वर की अभिव्यक्त वाणी हैं – नेहा प्रकाश
उत्तराखंड से अमेरिका तक: मिसेज टेक्सास एलीट यूनिवर्स बनीं पहाड़ की बेटी, अब लेंगी मिसेज यूएसए यूनिवर्स के मंच पर हिस्सा
