देश
Aadhaar Card: ATM कार्ड की नहीं पड़ेगी जरूरत, बस आधार कार्ड से मिनटों में हो जाएंगा ऑनलाइन पेमेंट…
Aadhaar Card: कैशलेस भारत की कड़ी में एक और कदम आगे बढ़ाया जा रहा है। भारत में लोग लेन-देन के काम भी अब डिजिटल प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में डिजिटल पेमेंट ने लेन देन के काम को बहुत आसान कर दिया है। अभी तक डेबिट कार्ड के जरिए ओटीपी ऑथेंटिकेशन के बाद ही आप इस सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। लेकिन अब आप डेबिट कार्ड (ATM) के बिना भी यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको आधार कार्ड का इस्तेमाल करना होगा। आइए जानते है कैसे..
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार डिजिटल पेमेंट की राह को आसान बनाने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) नियमों को और आसान बना रहा हैअभी तक यूपीआई रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास डेबिट कार्ड होना जरूरी था। लेकिन बस आपको अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल करना होगा। ऑनलाइन पेमेंट ऐप फोन-पे (PhonePe) ने आधार कार्ड से यूपीआई रजिस्ट्रेशन की सुविधा देकर इस प्रोसेस को काफी आसान बना दिया है।
बता दें कि UPI के मौजूदा मॉडल में यूजर्स के लिए UPI रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस के दौरान UPI पिन के लिए Debit Card अनिवार्य होता है। लेकिन देश में ऐसे बहुत सारे बैंक अकाउंट होल्डर मौजूद हैं, जिनके पास डेबिट कार्ड नहीं है। ऐसे में वो लोग अब अपने आधार से ओटीपी सर्विस का इस्तेमाल करके UPI Payment कर सकेंगे।
आधार के जरिए ऐसे करें यूपीआई एक्टिवेट
- यूपीआई यूज़र्स को फोन पे ऐप पर आधार कार्ड के जरिए वेरिफिकेशन करने के लिए अपने आधार नंबर के अंतिम 6 अंक दर्ज करने होंगे।
- फिर आपको भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) और आपके बैंक से एक ओटीपी मिलेगा।
- इस तरह आपका यूपीआई एक्टिवेट हो जाएगा।
- फिर आप फोन पे ऐप का उपयोग करके किसी को भी यूपीआई से पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें