देश
Asian Games: भारत को मिला एक और गोल्ड मेडल, मिक्स्ड डबल्स टेनिस में ताइपे को हराया…
रुतुजा भोसले और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने भारत को मिक्स्ड डबल्स टेनिस इवेंट में गोल्ड मेडल दिला दिया है। चीनी ताइपे की एन-शॉ लियांग और सुंग हॉ हुआंग जोड़ी को तीसरे सेट में टाई ब्रेकर में हराया। 43 वर्षीय रोहन बोपन्ना देश की उम्मीदों पर खरे उतरे। इसी के साथ भारत साल 2002 से टेनिस में गोल्ड मेडल के सिलसिले को बरकरार रखने में कामयाब रहा। बोपन्ना और रुतुजा की जोड़ी ने फाइनल मुकाबले में चीनी ताइपे की जोड़ी को 2-6, 6-3, 10-4 से हराया। यह मुकाबला टाइब्रेकर तक गया और अंत में भारतीय जोड़ी ने रोमांचक जीत दर्ज की। भारत के लिए इन खेलों में यह 9वां गोल्ड मेडल था। जबकि कुल यह 35वां मेडल है।
मुक्केबाजी में भारत का कमाल-
टोक्यो ओलिंपिक 2020 की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लवलीना बोरगेहेन ने मुक्केबाजी में सुयेओन सियोंग को हराकर 75 किग्रा सेमीफाइनल में प्रवेश किया और भारत के लिए मेडल पक्का कर लिया। 54 किलोग्राम भारवर्ग में मुक्केबाज प्रीति पंवार ने भारत का पदक पक्का किया और सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही वह पेरिस ओलिंपिक का कोटा भी हासिल कर चुकीं हैं।
अगर मेडल टैली के हाल की बात करें तो भारत अभी भी इसमें चौथे स्थान पर है। भारत के नाम अभी तक कुल 9 गोल्ड, 13 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज हो चुके हैं। जबकि टॉप पर काबिज है मेजबान चीन जिसने 106 गोल्ड, 65 सिल्वर और 33 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। जबकि जापान 28 और साउथ कोरिया 27 गोल्ड के साथ क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें