देश
Ajit Agarkar बने टीम इंडिया के नए चीफ सिलेक्टर, ऐसा रहा करियर
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर को भारतीय क्रिकेट बोर्ड की चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अजित अगरकर अशोक मल्होत्रा की अध्यक्षता वाली क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के साथ वर्चुअल साक्षात्कार में शामिल होने वाले वह एकमात्र दावेदार थे। बताया जा रहा है कि अगरकर का इस पद पर बैठना तय था, बीसीसीआई द्वारा उनकी नियुक्ति की औपचारिकता पूरी करनी थी इसके लिए उनसे आवेदन भरवाया गया।
अध्यक्ष बनने के बाद अगरकर अब सर्वप्रथम वेस्टइंडीज दौरे के लिए टी-20 टीम का चयन करने के लिए चयन समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। उत्तर क्षेत्र से कोई उल्लेखनीय नाम नहीं होने के कारण अगरकर को यह जिम्मेदारी मिली। यही कारण है कि बीसीसीआई ने पांच जोन में से प्रत्येक से एक-एक चयनकर्ता नियुक्त करने की अपनी पुरानी परंपरा को तोड़ दिया। क्योंकि अब पश्चिम क्षेत्र में दो चयनकर्ता हो गए।
पश्चिम क्षेत्र से सलिल अंकोला पहले ही सिलेक्शन कमिटी में शामिल हैं। इनके अलावा मध्य क्षेत्र से सुब्रतो बनर्जी, दक्षिण से एस शरथ और पूर्व से एसएस दास चयनकर्ता होंगे। अगरकर ने 26 टेस्ट और चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के अलावा 191 वनडे मैच खेले हैं।
वह 1999, 2003 और 2007 वनडे विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे । वह 2007 विश्व टी-20 विजेता भारतीय टीम में भी शामिल थे। अगरकर ने हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच पद से इस्तीफा दिया था। दिल्ली फ्रेंचाइजी के साथ वह बीते दो साल से जुड़े हुए थे। ऐसे में कयास लगाया जा रहा था कि उनकी बतौर मुख्य चयनकर्ता नियुक्ति तय है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में चमका कपकोट: आकांक्षी विकासखंडों में राज्य में नंबर 1
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
पुराने कुओं के जीर्णोंधार के लिए चलेगा विशेष अभियान – मुख्यमंत्री
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
राज्य की प्रथम ऑटोमेटेड मैकेनिक पार्किंग अपने अंतिम चरण में, जल्द जनमानस को समर्पित
