देश
Aadhar Card update: जल्द करें ये काम नहीं तो बंद हो जाएगा आपका आधार, पढ़ें अपडेट…
Aadhar Card update: आधार कार्ड वर्तमान समय में एक जरूरी दस्तावेज है। इस दस्तावेज को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। बताया जा रहा है कि अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना है और उसके बाद अपडेट नहीं हुआ है तो अब उसे अपडेट कराना जरूरी होगा। वरना आपका आधार कार्ड बंद कर दिया जायेगा। यूआईडीएआई ने लोगों से अनुरोध किया है कि वो जल्द से जल्द अपने आधार में पता अपडेट कर लें जिससे भविष्य में किसी तरह की परेशानी नहीं हो।
आधार कार्ड से संबंधित नए दिशा-निर्देश जारी किये है। इस सुविधा को आप ऑनलाइन भी अपडेट कर सकते है। जिसके लिए कुछ शुल्क देना होगा। बताया जा रहा है कि आप अपने आधार कार्ड को आसानी से अपडेट करा सकते हैं। इसके लिए आपको https://saup.uidai.gov.in/saup/ वेबसाइट पर पते का प्रमाण अपलोड कर आधार अपडेट करा सकते हैं या फिर अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र में जाकर आधार कार्ड अपडेट करा सकते हैं।
ऑनलाइन माध्यम के लिए 25 रुपये और ऑफलाइन के जरिए आपको 50 रुपये देना होगा। यूआईडीएआई ने ट्वीट कर कहा है कि जिन लोगों का आधार 10 साल पहले बना है और इसे अपडेट नहीं किया है वो अपना पता जल्द से जल्द कर लें। इसके लिए 25 रुपये का पेमेंट करना होगा।
कैसे करें ऑनलाइन अपडेट
सबसे पहले माई आधार पर जायें। फिर एड्रेस अपडेट पर क्लिक करें। फिर मांगे गये डिटेल को भरें. जिसमें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर शामिल है। डिटेल भरने के बाद अपडेट पर क्लिक करें। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेगा। जिसे रिक्त स्थान पर भर दें। मांगे गये पता अपडेट से संबंधित कोई डॉक्यूमेंट सबमिट करें। फिर मांगे गये पेमेंट को जमा करें। बाद में फाइनल सबमिट करें। कुछ दिनों के बाद आपके आधार में पता अपडेट हो जायेगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें