उत्तराखंड
अभिषेक शर्मा का चला जादू, कुलदीप यादव चमके; भारत ने बांग्लादेश को हराकर जीत लिया फाइनल का टिकट
भारत ने बांग्लादेश को 41 रनों से हरा दिया है और इसके साथ ही टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई है। बांग्लादेश को अब पाकिस्तान के साथ नॉक आउट मुकाबला खेलना है। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले खेलते हुए 168 रन बनाए थे। अभिषेक शर्मा ने तूफानी अंदाज में 75 रन बनाए, वहीं हार्दिक पांड्या ने 38 रनों का योगदान दिया। जवाब में बांग्लादेश की टीम 19.3 ओवर में 127 रन बनाकर आलआउट हो गई। बांग्लादेश के सैफ हस्सन ने 69 रनों की पारी खेली तो कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए वरुण चक्रवर्ती और बुमराह को दो-दो विकेट मिले।
बता दें टॉस हारने के बाद भारतीय टीम को पहले बैटिंग का न्योता मिला। भारत का 3 ओवर में स्कोर 17 रन था, लेकिन अगले 3 ओवरों में गिल और अभिषेक ने मिलकर 55 रन ठोक डाले। इससे पावरप्ले में भारत ने बिना विकेट गंवाए 72 रन बना लिए थे। गिल को शुरुआत तो मिली, लेकिन वो 29 रन बनाकर आउट हो गए।
अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ 74 रनों की पारी खेली थी। अभिषेक के आउट होने के बाद रन रेट पर ब्रेक लग गई थी। अंतिम ओवरों में हार्दिक पांड्या ने कुछ ताबड़तोड़ बैटिंग शॉट लगाते हुए टीम इंडिया का स्कोर 160 पार ले जाने में अहम योगदान दिया। इसे गजब का संयोग ही कहा जा सकता है कि श्रीलंका ने भी पिछले मैच में बांग्लादेश के सामने 168 रन बनाए थे। बांग्लादेश उस मैच को 4 विकेट से जीती थी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पेपर लीक का इलाज: हल्द्वानी से सरकार और आयोग को भेजी गई “एम-सील”, सीबीआई जांच के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे सैकड़ों ज्ञापन
ऊखीमठ विशेषज्ञ हेल्थ कैंप में उमड़ी भीड़
टिहरी गढ़वाल: ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान‘‘ के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सम्पन्न हुआ चिकित्सा शिविर
उत्तराखंड के युवाओं का आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में डिग्री हासिल करना बन रहा है पहली पसंद
27 और 29 सितम्बर को यहां आयोजित होगी विशेष जन संवाद बैठक, UKSSSC परीक्षा पर अभ्यर्थी कर सकेंगे संवाद
