उत्तराखंड
भारी वर्षा से क्षतिग्रस्त तालजामण की पेयजल लाइन हुई दुरुस्त – प्रशासन की तत्परता से कुछ ही घंटों में आपूर्ति सुचारू
जनपद रुद्रप्रयाग के तहसील बसुकेदार क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 29 अगस्त, 2025 को हुई अत्यधिक वर्षा के कारण भूस्खलन एवं मलवा आने से तालजामण गांव हेतु पेयजल आपूर्ति लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिससे ग्रामीणों को असुविधा का सामना करना पड़ा।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं कर्मियों को मौके पर भेजा। टीम द्वारा युद्धस्तर पर कार्यवाही करते हुए क्षतिग्रस्त लाइन को दुरुस्त किया गया तथा मात्र कुछ ही घंटों के भीतर तालजामण में पुनः नियमित पेयजल आपूर्ति सुचारू कर दी गई।
प्रशासन की इस तत्परता से प्रभावित ग्रामीणों ने राहत महसूस की और समय पर की गई कार्रवाई की सराहना की। जिला प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु लगातार निगरानी एवं आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
तीन दिनों के लिए रेड एवं ऑरेंज एलर्ट सीएम ने कहा-एलर्ट रहें अधिकारी, 11 जिलों में अवकाश घोषित
महाराज ने पत्रकार खंडूरी के आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की
प्रदेश में आपदा प्रबंधन एवं राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी
उत्तराखंड के छोटे एवं मझौले ठेकेदारों के हित में होनी चाहिए शासन द्वारा संशोधित नई नियमावली
आपदा के बीच जखोली के बकसिर बंगड़ गांव में 21 वर्षीय गर्भवती महिला की मेडिकल टीम ने घर पर करवाई सुरक्षित डिलीवरी, जच्चा-बच्चा स्वस्थ
