उत्तराखंड
25 अगस्त को नैनीताल जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी विद्यालय बंद रहेंगे
भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा 24 अगस्त 2025 की दोपहर 1:30 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार जनपद नैनीताल में 25 अगस्त को भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने इसके मद्देनज़र ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
पूर्वानुमान के मुताबिक, जिले के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं तेज गर्जना, आकाशीय बिजली चमकने और अतितीव्र वर्षा के दौर की संभावना है। इससे नदी-नालों व गधेरों में जलस्तर बढ़ने और संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन जैसी घटनाओं की आशंका जताई गई है।
छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर कहा है कि 25 अगस्त (सोमवार) को नैनीताल जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) तथा सभी आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
हालाँकि यह आदेश उन आवासीय शैक्षणिक संस्थानों पर लागू नहीं होगा जहाँ छात्रों के लिए शैक्षणिक व आवासीय सुविधा एक ही परिसर में उपलब्ध है। विद्यालयों में शिक्षकों और कार्यालय स्टाफ को आवश्यकता पड़ने पर प्रधानाचार्य बुला सकते हैं, लेकिन दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों को अनावश्यक रूप से विद्यालय न बुलाने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल और जिला कार्यक्रम अधिकारी को आदेशित किया गया है कि सभी शैक्षणिक संस्थानों व आंगनबाड़ी केंद्रों में इस आदेश का कड़ाई से पालन कराया जाए। आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए CM धामी
बिग ब्रेकिंग: लाल किले के पास इको वैन में धमाका, कई लोगों की मौत। दिल्ली में हाई अलर्ट…
भिक्षावृत्ति से शिक्षा की ओर कदम – डीएम सविन बंसल का आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर बना मिसाल…
सफल: धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड का आर्थिक ग्राफ ऊंचा, राजस्व घाटे से अधिशेष तक का सफर सफल…
जिला प्रशासन ने सक्रिय की बाल संरक्षण समितियां, भिक्षावृत्ति और बालश्रम में संलिप्त बच्चों को रेस्क्यू…

















Subscribe Our channel

