उत्तराखंड
रुद्रप्रयाग: दूरस्थ ग्राम बावई में 26 अगस्त को आयोजित होगा बहुउद्देशीय शिविर
रुद्रप्रयाग: दूरस्थ ग्राम बावई में “सरकार जनता के द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 26 अगस्त 2025 को बहुउद्देशीय शिविर एवं तहसील दिवस का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग प्रतीक जैन की अध्यक्षता में आयोजित होगा।
इस बहुउद्देशीय शिविर का मुख्य उद्देश्य जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी एवं लाभ सीधे आम जनता तक पहुँचाना है। साथ ही मौके पर ही ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण भी सुनिश्चित किया जाएगा।
शिविर के दौरान जनपद के सभी विभाग अपने-अपने स्टॉल लगाएंगे। इन स्टॉलों के माध्यम से विभागीय अधिकारी आमजन को अपनी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे तथा पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ भी प्रदान करेंगे।
जिलाधिकारी कार्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार सभी विभागाध्यक्ष एवं कार्यालयाध्यक्ष अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी के लिए शिविर में सक्रिय भागीदारी करेंगे।
प्रचार-प्रसार एवं जनभागीदारी सुनिश्चित
शिविर की व्यापक सफलता एवं जनभागीदारी सुनिश्चित करने हेतु संबंधित उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार को निर्देशित किया गया है कि वे अपने क्षेत्र में शिविर के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करें, ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण इस अवसर पर पहुँचकर योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकें और अपनी समस्याओं के समाधान हेतु जिलाधिकारी एवं अधिकारियों के समक्ष अपनी बात रख सकें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने भेंट की
उत्तराखण्ड सरकार ‘साक्षी संरक्षण योजना, 2025’, जानिए कैबिनेट के निर्णय
रुद्रप्रयाग: दूरस्थ ग्राम बावई में 26 अगस्त को आयोजित होगा बहुउद्देशीय शिविर
महज उम्रदराज होना ही लाचार बहु-बच्चों को बेघर करने का लाईसेंस नहीःडीएम
अंबाला में साहिल बिष्ट की हत्या की घटना पर मुख्यमंत्री धामी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री से वार्ता की
