उत्तराखंड
बागेश्वर: जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने ग्राम हरबाड का भ्रमण कर जायज़ा लिया
बागेश्वर: जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने तहसील बागेश्वर क्षेत्र के ग्राम हरबाड का भ्रमण कर आपदा प्रभावित परिवारों की स्थिति का जायज़ा लिया। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और राहत एवं पुनर्वास कार्यों में त्वरित गति लाने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
तहसील प्रशासन से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार ग्राम हरबाड में भारी वर्षा व भूस्खलन के चलते 07 परिवारों के मकान खतरे की जद में आ गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से इन परिवारों को प्राथमिक विद्यालय, आंगनवाड़ी एवं पंचायत घर हरबाड में अस्थायी रूप से स्थानांतरित किया गया है। सभी परिवारों को पटवारी के माध्यम से खाद्यान्न किट उपलब्ध कराई गई है।
जानकारी के अनुसार, एक आटा चक्की और एक दुकान क्षतिग्रस्त होने के कारण प्रभावितों को भी खाद्यान्न सामग्री वितरित की गई है। साथ ही क्षेत्र में पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो जाने की सूचना प्राप्त हुई है, जिसके शीघ्र मरम्मत के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा जल संस्थान को दिए गए।
जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को राहत कार्य युद्धस्तर पर संचालित करने और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन स्थिति पर पूरी तरह नजर रखे हुए है तथा किसी भी प्रभावित को असुविधा नहीं होने दी जाएगी।
इस दौरान अपर जिलाधिकार अन एस नबियाल, तहसीलदार निशा रानी, नायब तहसीलदार ऋतु गोस्वामी, जिला आपदा प्रबंधक अधिकारी शिखा सुयाल और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
डीएम सविन बंसल ने जनता दर्शन में सुनीं 121 शिकायतें, अधिकांश का मौके पर समाधान…
मुख्यमंत्री धामी ने किया 1.20 करोड़ की 12 आर्थिक गतिविधियों का लोकार्पण, 1 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास…
Uttarakhand News: डीएम सविन बंसल की पहल से रायफल क्लब फंड बना मानवता की मिसाल…
मुख्यमंत्री धामी ने राज्य आन्दोलनकारी शहीदों को दी श्रद्धांजलि…
मानसून की वजह से पीछे रह गया आंकड़ा, केदारनाथ धाम में यात्रियों की संख्या हुई कम
