उत्तराखंड
आजादी का अमृत महोत्सव : रुद्रप्रयाग में रंगोली प्रतियोगिता के रंग बिखरे
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज रतूड़ा, रुद्रप्रयाग में रंगोली प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करने के लिए जिलाधिकारी प्रतीक जैन स्वयं उपस्थित रहे। उन्होंने छात्राओं द्वारा बनाई गई विविध रंगोलियों का अवलोकन कर उनकी सराहना की।
रंगोलियों में भारतीय संस्कृति, सभ्यता, योग, खेल, आर्किटेक्चर, सांस्कृतिक विरासत, तकनीकी, अंतरिक्ष कार्यक्रम, चंद्रयान, आदित्य एल-1, अंतरिक्ष यात्री, स्वतंत्रता सेनानी, ऑपरेशन सिंदूर आदि विषयों को खूबसूरती से प्रदर्शित किया गया था। जिलाधिकारी ने प्रत्येक रंगोली के विषय पर छात्राओं से संवाद कर उनकी रचनात्मकता और सोच की सराहना की।
इस प्रतियोगिता में जनपद के 08 विद्यालयों — पीएम श्री जीआईसी रतूड़ा, कृष ज्योति अकैडमी गुलाबराय, जीजीआईसी रुद्रप्रयाग, जीजीआईसी अगस्त्यमुनि, पीएम श्री अटल उत्कृष्ट विद्यालय जीआईसी रुद्रप्रयाग, एसवीएम बेलनी, अनूप नेगी मेमोरियल पब्लिक स्कूल और एसजीआरआर तिलनी रुद्रप्रयाग — की छात्राओं ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान : कृष ज्योति अकैडमी, गुलाबराय, द्वितीय स्थान : पीएम श्री अटल उत्कृष्ट जीआईसी, रुद्रप्रयाग तथा तृतीय स्थान : अनूप नेगी मेमोरियल पब्लिक स्कूल, गुलाबराय ने प्राप्त किया।
जिलाधिकारी प्रतीक जैन एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने विजेता छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साह बढ़ाया।
अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों की मेहनत और कला की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल रचनात्मकता को बढ़ावा देते हैं, बल्कि बच्चों में राष्ट्रभक्ति और सीखने की निरंतरता की भावना भी जगाते हैं। उन्होंने सभी को आग्रह किया कि वे अपने घर पर तिरंगा अवश्य फहराएं और जीवनभर अपने अंदर के बचपन और जिज्ञासा को जीवित रखें।
कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी ने विद्यालय के विज्ञान कक्ष का भी निरीक्षण किया और छात्र-छात्राओं से वैज्ञानिक तकनीक के विषय में चर्चा कर अपने अनुभव साझा किए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र बिष्ट, प्राचार्य डायट रतूड़ा सी. पी. रतूड़ी, प्रधानाचार्य पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज रतूड़ा देश भंडारी, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए CM धामी
बिग ब्रेकिंग: लाल किले के पास इको वैन में धमाका, कई लोगों की मौत। दिल्ली में हाई अलर्ट…
भिक्षावृत्ति से शिक्षा की ओर कदम – डीएम सविन बंसल का आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर बना मिसाल…
सफल: धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड का आर्थिक ग्राफ ऊंचा, राजस्व घाटे से अधिशेष तक का सफर सफल…
जिला प्रशासन ने सक्रिय की बाल संरक्षण समितियां, भिक्षावृत्ति और बालश्रम में संलिप्त बच्चों को रेस्क्यू…

















Subscribe Our channel

