उत्तराखंड
17000+ बैंक की नौकरियां, IBPS, SBI समेत इन बैंक भर्तियों के लिए करें अप्लाई
बैंक में सरकारी नौकरी सबसे अच्छी नौकरियों में से एक कही जाती है। आपके पास भी इस महीने सरकारी बैंक में नौकरी पाने के एक से एक शानदार मौके हैं। आईबीपीएस, एसबीआई से लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा समेत अन्य बैंकों में क्लर्क, ऑफिसर पोस्ट के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। अगर आपने अभी तक इन भर्तियों के लिए आवेदन नहीं किया है, तो फटाफट लिस्ट देखकर अप्लाई कर दें।
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने 10277 पदों पर क्लर्क भर्ती की घोषणा की है। इस भर्ती के लिए 1 अगस्त से आवेदन चालू हैं, जो आखिरी तारीख 21 अगस्त तक खुले रहेंगे। यह फॉर्म भरने के लिए भी ग्रेजुएशन मांगी गई है।
भारत के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक एसबीआई ने क्लर्क की 6589 वैकेंसी निकाली हैं। इसके लिए 6 अगस्त से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने आवेदन लेना भी शुरू कर दिया है, अगर आप किसी भी विषय से ग्रेजुएट हैं, तो आप इस भर्ती का फॉर्म भरने के योग्य हैं लेकिन आपकी उम्र 20 से 28 वर्ष तक होनी चाहिए। लास्ट डेट 26 अगस्त है।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को यूपी के बरेली, हरदोई, लखीमपुर खीरी और मुरादाबाद में अपनी ब्रांचों के लिए 01-01 बीसी सुपरवाइजर की जरूरत है। इस भर्ती में युवा अभ्यर्थियों के साथ रिटायर्ड कर्मचारी भी फॉर्म भर सकते हैं। आखिरी तारीख 12 अगस्त को समाप्त हो जाएगी।
यूनियन बैंक द्वारा 250 वैकेंसी वेल्थ मैनेजर की निकाली गई हैं। इस पोस्ट के लिए भी आवेदन करने की विंडो खुल गई है। आप 25 अगस्त तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से एमबीए/एमएमएस/पीजीडीबीए/पीजीडीबीएम/पीजीपीएम/पीजीडीएम में 2 साल का रेग्युलर डिग्री/कोर्स होना चाहिए।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने 417 पदों पर मैनेजर सेल्स, ऑफिसर एग्रीकल्चर सेल्स और मैनेजर एग्रीकल्चर सेल्स के आवेदन शुरू किए हैं। अगर आप सेल्स के काम में माहिर हैं और यह जॉब लेने में रुचि रखते हैं, तो आप बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट www.bankofbaroda.in पर 26 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
IAS बंशीधर तिवारी ने भ्रामक खबरों पर बोला सर्जिकल स्ट्राइक, साजिश रचने वाले गैंग का किया खुलासा…
खेत में दरांती थामे दिखे डीएम सविन, बोले-किसानों से सीखने आया हूँ…
नीति: खनन राजस्व में 800 करोड़ की बढ़ोतरी, धामी सरकार की नीति हुई सफल साबित…
सम्मान: मुख्यमंत्री धामी की प्रेरणा से महिलाओं को मिला नया सफर और सम्मान…
स्वास्थ विभाग की प्रदेश के सभी बाल चिकित्सकों से अपील, दो साल से कम उम्र के बच्चों को प्रतिबंधित सिरप न लिखें…
