उत्तराखंड
आज उत्तरकाशी में ही रहेंगे सीएम धामी, राहत एवं बचाव कार्यों पर रखेंगे नजर
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज उत्तरकाशी में रहेंगे और धराली में राहत एवं बचाव कार्यों पर कड़ी नजर रखेंगे । मुख्यमंत्री लगातार अधिकारियों के साथ बैठकें कर बचाव अभियान की समीक्षा भी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, सेना, आईटीबीपी और स्थानीय प्रशासन द्वारा पूरी तत्परता से बचाव अभियान चलाया जा रहा है।
भारतीय सेना ने एक बयान में कहा कि उत्तराखंड में हर्षिल के निकट धराली के पास हुए विनाशकारी बादल फटने के बाद भारतीय सेना ने एक त्वरित और समन्वित मानवीय सहायता एवं आपदा राहत (HADR) अभियान शुरू किया है। कई सड़कों के टूटने और एक पुल के ढह जाने के कारण यह क्षेत्र वर्तमान में उत्तर और दक्षिण दोनों से कटा हुआ है। 225 से ज़्यादा सैन्यकर्मी, जिनमें पैदल सेना और इंजीनियरिंग टीमें शामिल हैं, खोज, बचाव और राहत कार्यों के लिए ज़मीन पर तैनात हैं। टेकला के पास रीको रडार के साथ 7 टीमें काम कर रही हैं। हर्षिल में खोज एवं बचाव कुत्ते तैनात हैं; रिमाउंट और पशु चिकित्सा केंद्रों से और भी कुत्ते आ रहे हैं।
झाला में सेना, आईटीबीपी के साथ ही एसडीआरएफ, पुलिस, राजस्व विभाग की टीमें बचाव अभियान में जुटी हुई हैं। प्रशासन ने इंटर कॉलेज हर्षिल, जीएमवीएन और झाला में राहत शिविर प्रारंभ किए हैं। इसके साथ ही क्षेत्र में बिजली और संचार नेटवर्क को बहाल किए जाने के प्रयास भी युद्धस्तर पर किए जा रहे हैं। एनआईएम और एसडीआरएफ लिम्चागाड में अस्थायी पुल निर्माण में भी जुट गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
आपदा प्रभावितों को दी गई राज्य आपदा मोचन निधि व मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत आर्थिक सहायता
मुख्यमंत्री धामी ने पौड़ी में आपदाग्रस्त क्षेत्र सैंजी का निरीक्षण, आपदा प्रभावित ग्रामीणों से उनका हालचाल जाना
धराली आपदा में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह मुस्तैद, 6 सदस्यीय विशेष चिकित्सा टीम धराली-हर्षिल में सक्रिय
इस रक्षा बंधन अपने भाई-बहन के साथ न्यूगो की इलेक्ट्रिक बस से जाएं इन 5 खूबसूरत जगहों पर
मुख्य सचिव ने एसईओसी से की रेस्क्यू अभियान की समीक्षा
