उत्तराखंड
मियां मैजिक से भारत ने ओवल में रच दिया इतिहास, आखिरी दिन 35 रन नहीं बना सकी इंग्लैंड टीम
ओवल टेस्ट के आखिरी दिन टीम इंडिया ने इंग्लैंड टीम को 6 रन से हरा दिया। आखिरी विकेट के रूप में प्रसिद्ध कृष्णा ने जोश टंग को क्लीन बोल्ड किया तो भारतीय टीम का जश्न देखते बन रहा था। ड्रेसिंग रूम में हेड कोच गौतम गंभीर समेत खिलाड़ी खुशी से उछल रहे थे। टेस्ट मैच में यह सबसे कम रनों के अंतर से भारत की जीत है। इसके साथ ही 5 मैचों की सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म हुई।
आखिरी दिन इंग्लैंड को 35 रनों की जरूरत थी, जबकि उसके पास 4 विकेट बचे थे। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी की और टीम इंडिया को जीत दिलाने में सबसे बड़े हीरो रहे। भारत ने आखिरी पारी में इंग्लैंड को 374 रनों का लक्ष्य दिया था। बता दें इससे पहले भारतीय टीम ने युवा शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड टीम को एजबेस्टन में हराया था, जबकि मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ रहा था।
बता दें कि इंग्लैंड की और से 09 विकेट गिरने के बाद चोटिल क्रिस वोक्स एक हाथ से बैटिंग करने मैदान पर पहुंच गए। यहां दृश्य ऋषभ पंत की तरह ही था, जो पिछले मुकाबले में लंगड़ाते हुए मैदान पर आए थे और हाफ सेंचुरी ठोकी थी। लेकिन गस एटकिंसन को सिराज ने आउट किया इसके बाद भारतीय टीम जीत के जश्न में डूब गई। मोहम्मद सिराज ने दूसरी पारी में 5 तो प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 विकेट झटके, एक विकेट आकाश दीप के नाम रहा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मूसलाधार बारिश से शहरी इलाकों में जलभराव, जिला प्रशासन ने त्वरित किया समस्या का निदान
पौड़ी सहित इन चार जिलों में 05 अगस्त को स्कूल की छुट्टी, भारी बारिश का है अलर्ट
मियां मैजिक से भारत ने ओवल में रच दिया इतिहास, आखिरी दिन 35 रन नहीं बना सकी इंग्लैंड टीम
प्रदेश में लगातार हो रही वर्षा के दृष्टिगत मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को दिए निर्देश
चमोली: प्रभारी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मो. शाह हसन को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित
