उत्तराखंड
मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 6 लोगों की मौत, कई लोग घायल
धर्मनगरी हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मच गई है। भगदड़ आज सुबह मची, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 35 लोगों के घायल होने की खबर आई है। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने भगदड़ मचने की पुष्टि की है और बताया कि भीड़ ज्यादा होने के कारण मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मची। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर रेस्क्यू के लिए पहुंच गई हैं। गढ़वाल डिवीजन के कमिश्नर विनय शंकर पांडे और पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया है।
जानकारी के अनुसार, भगदड़ बिजली के करंट की वजह से मची। दरअसल, सावन का महीना होने के चलते हरिद्वार में शिव भक्तों का तांता लगा हुआ है। लोग मंदिरों में जल चढ़ाने के लिए आ रहे हैं। आज सुबह भी मनसा देवी मंदिर में जल चढ़ाने वालों की भीड़ उमड़ी थी। ऊपर से मानसून की बारिश हो रही है, जिसके चलते सड़कों पर पानी और फिसलन है। वहीं मंदिर तक जाने का रास्ता ऊंचाई पर खड़ी चढ़ाई वाला और संकरा है। जानकारी है कि पैदल मार्ग पर बिजली का तार टूट कर गिरने से श्रद्धालुओं में मची अफरा तफरी मची है। फिलहाल मंदिर परिसर को श्रद्धालुओं से खाली कर लिया गया है। कई श्रद्धालुओं को अचेत हालत में जिला अस्पताल लाया जा रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 6 लोगों की मौत, कई लोग घायल
मुख्यमंत्री धामी ने ‘सस्टेनेबल वेलनेस ऑफ स्टूडेंट्सः अ कलेक्टिव रिस्पॉन्सिबिलिटी इन हायर एजुकेशन‘ पुस्तक का विमोचन किया
यूसीसी में प्रतिदिन औसत 1634 विवाह पंजीकरण, समान नागरिक संहिता के तहत विवाह पंजीकरण ने पकड़ा जोर
एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के एनएसआरटीसी 2025 का समापन शानदार रहा
मुख्यमंत्री ने कारगिल विजय दिवस पर शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद को दी श्रद्धांजलि
