उत्तराखंड
पंचायत चुनाव को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिये सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित करें : डीएम
उत्तरकाशी: आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशांत आर्य ने मंगलवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर चल रही तैयारियों को लेकर समीक्षा की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में चुनाव संबंधी सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्रों पर जरूरी व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन और अन्य सभी चुनाव संबंधी कार्यों के प्रति जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव में लगे सभी कार्मिक राज्य निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों का पालन करें और अपनी जिम्मेदारी का गंभीरता से निर्वहन तथा समन्वय स्थापित कर कार्य करें ।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव कर्मियों के चल रहे प्रशिक्षण कार्य की प्रगति की जानकारी प्राप्त की तथा कार्मिकों को चुनावी प्रक्रिया से पूरी तरह अवगत कराये जाने और उनके कर्त्तव्यों का कुशलता से निर्वहन करने के लिए मतदान से लेकर मतगणना तक के लिये विस्तृत जानकारी दिये जाने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान पार्टियों को मतदान केंद्र तक परिवहन की सुचारू व्यवस्था उपलब्ध कराने के साथ ही रूट चार्ट बनाकर परिवहन की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने तथा मतदान पार्टियों को समय से मतदान स्थलों तक पहुंचने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किये जाने के निर्देश दिये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्मिकों को मतपत्रों के आबंटन ,मतदान किट उपलब्ध कराने व मतपेटियों को ब्लॉकों तथा मतदान स्थल तक समय से पहुंचने के निर्देश दिये। कहा कि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही नहीं की जानी चाहिए सभी संबंधित अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करें ताकि जनपद में पंचायत चुनाव को स्वतंत्र,निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुचारु रूप से संपन्न कराया जा सके।
सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों का जल्द करें समाधान: डीएम
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने मुख्यमंत्री शिकायत हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों के समाधान को लेकर जिला कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में सभी संबंधित विभागों को 36 दिन या उससे अधिक समय से लंबित शिकायतों का जल्द समाधान कर पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने 180 दिन से अधिक लंबित शिकायतों पर चिंता व्यक्त की तथा इनका समाधान जल्द करने के साथ ही उसकी रिपोर्ट आगामी बैठक में प्रस्तुत करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने सभी विभागों के नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नियमित रूप से पोर्टल पर लॉगिन कर शिकायतों की निगरानी करें तथा शिकायतों के प्रभावी और गुणवत्तापूर्ण समाधान पर ध्यान दें ताकि एक ही प्रकार की शिकायतें बार बार न आये। साथ ही यह ध्यान रखा जाए कि कोई शिकायत लंबे समय तक लंबित न रहे।
बैठक में सीडीओ एस एल सेमवाल, एडीएम मुक्ता मिश्र, डीएफओ डीपी बलूनी,एसडीएम डुंडा देवानंद शर्मा, एसडीएम भटवाड़ी शालिनी नेगी,सीएमओ बीएस रावत,मुख्य शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र शैली डबराल, जिला पर्यटन विकास अधिकारी केके जोशी सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
राज्यपाल ने टीबी मुक्त भारत अभियान में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोगों को किया सम्मानित
पंचायत चुनाव को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिये सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित करें : डीएम
दून अस्पताल, बंजारावाला, व प्रिंस चौक पर जलभराव, सीवर लाईन चोक की शिकायत मिलते ही समाधान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से की शिष्टाचार भेंट
मुख्यमंत्री ने की केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल से भेंट
