उत्तराखंड
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के अंतर्गत नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण रूप से गतिमान
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के तहत जनपद रुद्रप्रयाग में नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से गतिमान है। जनपद के तीनों विकास खण्ड – अगस्त्यमुनि, जखोली एवं ऊखीमठ – के अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान पदों, ग्राम पंचायत सदस्यों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं जिला पंचायत सदस्यों के लिए नाम निर्देशन पत्रों का क्रय-विक्रय सुचारु रूप से किया जा रहा है।
प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों द्वारा नामांकन केंद्रों पर निर्धारित समय एवं दिशा-निर्देशों के अनुरूप शांति एवं अनुशासन के साथ नामांकन पत्र दाखिल किए जा रहे हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा प्रत्येक नामांकन केंद्र पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं, जिनमें पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, प्रतीक्षा हेतु छाया, पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा, फॉर्म वितरण/जांच व्यवस्था आदि सम्मिलित हैं।
जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार संहिता का पूर्णतः पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या आचार संहिता उल्लंघन की स्थिति में त्वरित कार्यवाही हेतु निगरानी टीमें सक्रिय रूप से कार्यरत हैं। उन्होंने यह भी बताया कि नामांकन के दौरान किसी भी प्रकार के जुलूस या शक्ति प्रदर्शन की अनुमति नहीं है, तथा सभी प्रत्याशियों को केवल प्रस्तावक के साथ ही नामांकन कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी गई है।
सभी विकास खण्डों में प्रशासनिक अधिकारी लगातार निगरानी बनाए हुए हैं और अब तक किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। जनपद प्रशासन द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने हेतु सभी आवश्यक तैयारियाँ की जा रही हैं, जिससे लोकतंत्र के इस महापर्व में प्रत्येक नागरिक निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
IAS बंशीधर तिवारी ने भ्रामक खबरों पर बोला सर्जिकल स्ट्राइक, साजिश रचने वाले गैंग का किया खुलासा…
खेत में दरांती थामे दिखे डीएम सविन, बोले-किसानों से सीखने आया हूँ…
नीति: खनन राजस्व में 800 करोड़ की बढ़ोतरी, धामी सरकार की नीति हुई सफल साबित…
सम्मान: मुख्यमंत्री धामी की प्रेरणा से महिलाओं को मिला नया सफर और सम्मान…
स्वास्थ विभाग की प्रदेश के सभी बाल चिकित्सकों से अपील, दो साल से कम उम्र के बच्चों को प्रतिबंधित सिरप न लिखें…
