उत्तराखंड
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! ट्रेन के किराए में 1 जुलाई से होगा बड़ा बदलाव
रेल मंत्रालय ने यात्री किराए में बदलाव करने का फैसला किया है। यह बदलाव 1 जुलाई 2025 से लागू होगा। रेलवे की जानकारी के मुताबिक, गैर-एसी मेल, एक्सप्रेस पर ट्रेन किराए में एक पैसा और एसी और ईसी और ईए श्रेणियों में दो पैसे प्रति किलोमीटर की मामूली वृद्धि की जाएगी, जबकि उपनगरीय (एकल यात्रा किराया) और मासिक सीजन टिकट (उपनगरीय और गैर-उपनगरीय) में कोई वृद्धि नहीं की जाएगी।
किस क्लास के किराए में कितनी बढ़ोतरी की गई है
सेकंड क्लास ऑर्डिनरी (साधारण द्वितीय श्रेणी ) में 500 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है लेकिन, 501 से 1500 किलोमीटर के लिए 5 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इसी तरह, 1501 से 2500 किलोमीटर के लिए 10 रुपये और 2501 से 3000 किलोमीटर के लिए 15 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इसी तरह, रेलवे ने स्लीपर क्लास साधारण और प्रथम श्रेणी साधारण के लिए आधा-आधा पैसा बढ़ाया है।
मंत्रालय ने मुताबिक, तेजस राजधानी, राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, हमसफर, अमृत भारत, तेजस, महामना, गतिमान, अंत्योदय, गरीब रथ, जन शताब्दी, युवाएक्सप्रेस, साधारण सेवाएं (गैर-उपनगरीय), अनुभूति कोच और एसी विस्टाडोम कोच जैसी ट्रेन सेवाओं का मौजूदा मूल किराया अधिसूचित संशोधित किराए के अनुसार वर्ग-वार किराए में प्रस्तावित वृद्धि की सीमा तक संशोधित किया गया है।
अन्य शुल्क, आरक्षण शुल्क और सुपरफास्ट सरचार्ज शुल्क में कोई बदलाव नहीं होगा। ऐसे शुल्क, जहां भी लागू हों, अतिरिक्त रूप से लगाए जाते रहेंगे। समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुसार, लागू होने पर जीएसटी लगाया जाता रहेगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड का मौसम: उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में तेज बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी
मुख्यमंत्री धामी ने 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री आवास में ध्वजारोहण किया
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
धराली आपदा के बाद लापता लोगों की तलाशी जारी, कई जगह चल रहा है खुदाई का काम
गर्मी अब सिर्फ पारा नहीं चढ़ा रही, लोगों के दिलों में चिंता भी बढ़ा रही
