पॉली किड्स देहरादून स्कूल ने कोयंबटूर (तमिलनाडु) में अपनी नई शाखा खोली - Pahadi Khabarnama पहाड़ी खबरनामा
Connect with us

पॉली किड्स देहरादून स्कूल ने कोयंबटूर (तमिलनाडु) में अपनी नई शाखा खोली

उत्तराखंड

पॉली किड्स देहरादून स्कूल ने कोयंबटूर (तमिलनाडु) में अपनी नई शाखा खोली

देहरादून – 30 जून 2025 – पॉली किड्स देहरादून स्कूल, जो देहरादून का एक प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थान है और जिसकी उपस्थिति देहरादून, ऋषिकेश, पंजाब, छत्तीसगढ़, आगरा, बहराइच, हरदा, पिपरिया और बेंगलुरु जैसे कई स्थानों में है, अब कोयम्बटूर में एक नई शाखा का शुभारंभ किया है। प्रबंध निदेशक डॉ. अन्नू और आईआईटी खड़गपुर के स्वर्ण पदक विजेता श्री उल्लास ने कोयंबटूर शाखा में एक बेबी शो कार्यक्रम के साथ एक भव्य उद्घाटन समारोह की मेजबानी की।

स्कूल का उद्घाटन पॉलीकिड्स के अध्यक्ष कैप्टन मुकुल महेंद्रू ने किया। बेबी शो में नन्हे-मुन्नों बच्चों की प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया एवं इसी के साथ ही स्कूल के विस्तार की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ। सभी नन्हे-मुन्नों बच्चों ने प्रोग्राम के लिए खूबसूरत कपड़े पहने थे। इस कार्यक्रम में फैशन शो, नृत्य प्रदर्शन बच्चों और माताओं दोनों के लिए आकर्षक खेल शामिल थे। इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों और विजेताओं को रोमांचक पुरस्कार मिला एवं प्रोत्साहन के तौर पर प्रवेश शुल्क में छूट दी गई।

विजेताओं में से कुछ थे “बंडल ऑफ़ जॉय”, समर्थ ने जीता “सुन्निएस्ट स्माइल”, मीरा प्रभु ने जीता, “बेस्ट ड्रेस्ड”, युवान सुंदर ने जीता, “स्पार्कलिंग आइज़” इनिला ने जीता, “चबी चीक्स” तारा गौतम ने जीता”घुंघराले बाल”, “बेस्ट वॉक”, “स्वस्थ शिशु”, “फोटोजेनिक किड”, “राइजिंग स्टार”, आदि अन्य पुरस्कार भी नन्हे मुन्ने बच्चों के नाम रहा। कार्यक्रम में 100 से अधिक माता-पिता मौजूद रहे।

पॉली किड्स देहरादून स्कूल अब पूरे भारत में नए स्थानों पर अपनी उपस्थिति का विस्तार कर रहा है। यह विकास गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने और बच्चों के दिमागों को पोषित करने के लिए स्कूल की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। पॉली किड्स स्कूल के अध्यक्ष कैप्टन महेंद्रू ने कहा। “बेबी शो एक शानदार सफलता रही और हम अपने छात्रों को मंच पर चमकते ओर चहकते हुए देखकर रोमांचित रहे। इस कार्यक्रम में बच्चों ने न केवल अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया, बल्कि पुरे समूहों को खुशी और सीखने के उत्सव में एक साथ लाया।”

Latest News -
Continue Reading
Advertisement

More in उत्तराखंड

Advertisement

उत्तराखंड

उत्तराखंड

देश

देश

YouTube Channel Pahadi Khabarnama

Our YouTube Channel

ADVERTISEMENT

Advertisement
Advertisement

Popular Post

Recent Posts

To Top
0 Shares
Share via
Copy link