उत्तराखंड
23 लाख पार पहुंचा चारधाम यात्रियों का आंकड़ा, केदारनाथ में उमड़ रहा भक्तों का सैलाब
देहरादून: उत्तराखंड चारधाम यात्रा अपने चरम पर है। बारिश और बर्फबारी के बावजूद चारधाम यात्रियों के उत्साह में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है। देश ही नहीं, विदेशों से भी चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। सबसे ज्यादा यात्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। 30 अप्रैल से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अभी तक 23 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं।
यमुनोत्री धाम में अभी तक 3 लाख 98 हजार 109 श्रद्धालु मां यमुनोत्री धाम के दर्शन कर चुके हैं। गंगोत्री धाम में 3 लाख 98 हजार 982 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। अभी तक 8 लाख 65 हजार 614 श्रद्धालु बाबा केदार का आशीर्वाद ले चुके हैं जबकि बदरीनाथ धाम में अब तक 6 लाख 53 हजार 812 श्रद्धाल बदरीनाथ धाम की यात्रा कर चुके हैं।
वहीं हेमकुंड साहिब में अब तक कुल 59 हजार 151 श्रद्धालु हेमकुंड साहिब के दर्शन कर चुके हैं। यानी पाँचों धामों में अभी तक 23 लाख 75 हजार 668 श्रद्धालु चारधाम यात्रा कर चुके हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
धराली आपदा के बाद लापता लोगों की तलाशी जारी, कई जगह चल रहा है खुदाई का काम
गर्मी अब सिर्फ पारा नहीं चढ़ा रही, लोगों के दिलों में चिंता भी बढ़ा रही
जिला पंचायत चुनाव परिणाम बागेश्वर: शोभा देवी बनी जिला पंचायत अध्यक्ष
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर बोले मुख्यमंत्री, इस दिन को कभी नहीं भूल सकते
