भूमि प्रतिकर,विद्युत आपूर्ति एवं सड़कों की मरम्मत संबंधी शिकायतों का जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान - Pahadi Khabarnama पहाड़ी खबरनामा
Connect with us

भूमि प्रतिकर,विद्युत आपूर्ति एवं सड़कों की मरम्मत संबंधी शिकायतों का जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान

उत्तराखंड

भूमि प्रतिकर,विद्युत आपूर्ति एवं सड़कों की मरम्मत संबंधी शिकायतों का जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान

जनसमस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में मंगलवार को तहसील दिवस आयोजित हुआ। बड़कोट में आयोजित तहसील दिवस में ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याएं एवं शिकायतें दर्ज कराई। तथा अधिकारियों से सीधा संवाद किया। तहसील दिवस में सड़क,बिजली,पानी,प्रतिकर,गौशाला,सिंचाई नहर,संपर्क मार्ग आदि को लेकर 86 समस्याएं एवं शिकायतें दर्ज हुई। जिलाधिकारी ने अधिकांश शिकायतों एवं समस्याओं का अधिकारियों की उपस्थिति में मौके पर ही निस्तारण किया।

कुछ ऐसी समस्याएं, जो शासन स्तर से संबंधित थी,उनके निस्तारण की प्रक्रिया एक पक्ष में पूर्ण करते हुए संबंधित शिकायतकर्ताओं को भी सूचित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनसमस्याओं के समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए समयबद्ध निस्तारण करना सुनिश्चित करें। साथ ही खण्ड स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी निरंतर फील्ड में रहे।

तहसील दिवस में विभिन्न गांवों से आए ग्रामीण फरियादियों ने अपनी समस्याएं प्रमुखता से रखी। नगाण गांव निवासी जयप्रकाश रावत एवं लोदन गांव के राजेश नौटियाल सहित अन्य ग्रामीणों ने सड़क कटिंग के दौरान क्षतिग्रस्त भूमि और फलदार वृक्षों के प्रतिकर न मिलने की शिकायत की। ग्रामीणों द्वारा कुर्सिल,स्यालब,रवाड़ा,राणा चट्टी,कुंसाला,कुपड़ा,पूजारगांव,कन्सेरु,बंचाण गांव,खांड,राजगढ़ी-सरनोल,पोंटी,नकोड़ा,कफोला आदि सड़कों से संबंधित प्रतिकर किसानों को नही मिलने की शिकायत की गई। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई को लंबित सभी सड़क मार्गों का प्रतिकर किसानों को प्राथमिकता के आधार पर आगामी 15 दिन के भीतर वितरित करते हुए निस्तारण करने के निर्देश दिए।

वृजमोहन सिंह रावत द्वारा खिमोत्री बडियार क्षेत्र में विद्युत ट्रांसफार्मर के खराब होने एवं एक सप्ताह से विद्युत आपूर्ति बाधित रहने की शिकायत की गई। इस पर जिलाधिकारी ने यूपीसीएल के ईई को तत्काल ट्रांसफार्मर प्रतिस्थापित कर विद्युत आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिए।

प्रवीण सिंह निवासी पलेठा ने जटा-पलेठा सड़क के डामरीकरण और क्षतिग्रस्त दीवारों के पुनर्निर्माण की मांग की। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को आवश्यक प्रस्ताव प्रस्तुत कर शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा। तिलाड़ी शहीद स्मारक से तटाऊ तक लगभग दो किलोमीटर वैकल्पिक सड़क निर्माण की मांग पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को अध्ययन कर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश ईई लोक निर्माण विभाग को दिए।

यह भी पढ़ें 👉  गर्मी अब सिर्फ पारा नहीं चढ़ा रही, लोगों के दिलों में चिंता भी बढ़ा रही

पेयजल बिलों के साथ लगने वाले जल कर को समाप्त करने की भी मांग की गई। अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त सिंचाई गूलों व संपर्क मार्गों की समस्याओं पर जिलाधिकारी ने लघु सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को जनपद में क्षतिग्रस्त सिंचाई संरचनाओं का सर्वेक्षण कराने तथा परियोजना निदेशक को संपर्क मार्गों के लिए सर्वेक्षण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। ताकि योजनाबद्ध ढंग से कार्य शुरू किया जा सके।

तहसील दिवस में प्रभागीय वनाधिकारी यमुनाघाटी रविन्द्र पुंडीर,एसडीएम बृजेश कुमार तिवारी, सीएमओ डॉ.बीएस रावत,परियोजना निदेशक अजय सिंह,मुख्य कृषि अधिकारी सचिन कुमार,मुख्य शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल,सीओ देवेंद्र सिंह नेगी,जिला पूर्ति अधिकारी सन्तोष कुमार भट्ट,अधिशासी अभियंता जल निगम मधुसूधन कोठियाल,ईई सिंचाईं खंड पुरोला पन्नीलाल,जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी,सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Latest News -
Continue Reading
Advertisement

More in उत्तराखंड

Advertisement

उत्तराखंड

उत्तराखंड

देश

देश

YouTube Channel Pahadi Khabarnama

Our YouTube Channel

ADVERTISEMENT

Recent Posts

Advertisement

ADVERTISEMENT

Advertisement

Popular Post

To Top
0 Shares
Share via
Copy link